रायपुर रायपुर के मालवीय रोड में महिला शनिवार दोपहर दो बजे चप्पल सिलवाने चिकनी मंदिर के पास आई थी पहुंची महिला से अलका रेस्टोरेंट के सामने दो युवक मिले और रेलवे स्टेशन जाने का रास्ता पूछा। महिला ने चिकनी मंदिर कालीबाडी से आटो मिलने की बात कही। युवक ने पैदल जाने की बात कही और रास्ता पूछा। युवक ने पैसा नहीं होने की बात कही तो महिला ने 50 रुपये दिए और आटो से चले जाने को कहा। उसके साथ जो दूसरा युवक था, उसने नकली नोट की गड्डी और महिला को सोने की चैन देने को कहा। महिला के मना करने पर वह जबरदस्ती गले से चैन उतारने की कोशिश करने लगे।
महिला ने चैन उतार कर दे दी। इसके बाद युवक ने जेब से रूमाल निकाला और कहा ये लो चैन। महिला रुमाल लेकर चप्पल दुकान चली गई। वहां जाकर देखा तो पता चला कि रुमाल में चैन की जगह पत्थर है। इसके बाद महिला को धोखाधड़ी को एहसास हुआ। बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े सरेराह उठाईगिरी के मामले में दो शातिर ठगों ने 70 वर्षीय नयापारा चूड़ीलाइन निवासी 70 वर्षीय जुबैदा को ठगी का शिकार बनाया है।