छत्तीसगढ़
रायपुर में तीन साल बीत जाने के बाद भी ओवरब्रिज का काम अधूरा
रायपुर। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर और कमल विहार को जोड़ने वाला ओवरब्रिज चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी वर्ष 2018 में ओवर ब्रिज पूरा करने का दावा कर रहे थे। ओवर ब्रिज का निर्माण राजधानीवासियों को राहत देने के लिए बनाया जा रहा है लेकिन ब्रिज का काम पूरा ना होने से लोगों को घूमकर आना जाना पड़ रहा है। ब्रिज के शुरू होने से काशी रामनगर की ओर से आने वाली जनता फ्लाई ओवर से सीधे कमल विहार पहुंच जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ओवर ब्रिज का काम विलंब हुआ है, लेकिन 95 प्रतिशत का काम पूरा हो गया है। जल्द ही ओवर ब्रिज का काम पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा।