मुरैना में नदी के पानी से खेत बने तालाब, किसानों की लाखों की फसल हुई बर्बाद
मुरैना। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ चुकी है। नदियां भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नदियों का पानी गांवों में पहुंच चुका है। जिससे लोगों के जीवन प्रभावित हो रहे हैं। गांव टापू बन चुके हैं। वहीं क्वारी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखा दिया है। जिससे किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो चुकी है। नदियों का पानी खेतों में घुसा, जिससे खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं।
- अम्बाह क्षेत्र के ग्राम धोबाटी के मडैया गाँव के खेतों में क्वारी नदी बाढ़ से जलमग्न हो गई है। जिससे खेतों में पानी घुस गया है और किसानों की लाखों की फसल बर्बाद हो गई है। बाढ़ के डर से गांव को लोग अपना सामान गांव से बाहर निकालने का इंतजाम कर रहे हैं।
माताकापुरा, बंधाकापुरा, धोबाटी की मडैया, चिनोतियापुरा, तुतवास, मनफूलपुरा, केवलसिंह का पुरा, धोबाटी, सहित अन्य गांव के आसपास के गांव में कुंवारी नदी का पानी खेतों की तरफ बढ़ रहा है। जिससे खेतों में खड़ी बाजरा व तिलहन की फसल नष्ट हो रही है। मडैया गाँव के लोग बाढ़ से बचने के लिए अपना सामान ट्रैक्टरों में भरकर बाहर निकाल रहे हैं। अधिक पानी बढ़ने से लोगों का आधे से अधिक सामान पानी में नष्ट हो गया है जिससे बड़े पैमाने पर ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ है, किंतु लोग स्वयं पिछले अनुभवों के आधार पर बाढ़ वाले स्थान से दूर होते जा रहे हैं।