स्कूल खुलने के पहले दिन मित्रों से मिलकर खिले बच्चों के चेहरे
नवापारा राजिम। प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सोमवार से स्कूल खोलने के निर्देश पर स्थानीय विश्वभारती पब्लिक स्कूल पटेवा में भी कक्षा आठवीं व दसवीं का विधिवत आफलाइन पढ़ाई प्रारम्भ हो गया है। सोमवार सुबह संस्था के मुख्य अतिथि के रूप में संचालक दिव्यम अग्रवाल व प्रियंका अग्रवाल उपस्थित थे। वहीं प्राचार्य सुब्रत सेन, प्रबंधक अंकित पटवारी सहित सभी स्टॉफ की उपस्थिति में मां भारती व माता सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन पश्चात विधिवत रूप से स्कूल में शिक्षण पुनः प्रारम्भ हुआ। यहां प्रथम दिवस पर बधाों की अच्छी उपस्थिति देखी गई। लगभग 16 माह बाद पुनः प्रारम्भ हुए स्कूल में जब छात्र छात्राएं पहुंचे तो उनका ख़ुशी का ठिकाना न रहा। वे सभी आफलाइन पढ़ाई कर काफ़ी खुश हुए। इस विषय पर संस्था के प्राचार्य सुब्रत सेन ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर पूरी सावधानी के साथ स्कूल ़फिर से खोला गया है। प्रारम्भिक तौर पर आठवीं व दसवीं की कक्षाओं में अध्यापन जारी है। कोई भी बधाा कोरोना जी जद में न आये इसके लिए स्कूल प्रसाशन पूरी तरह से गंभीर है। स्कूल में बिना मास्क की अनुमति नहीं है। वहीं बधाों के प्रवेश पर ही उनका टेमप्रेचर गन से रूटीन चेकिंग हो रही है। सभी बधाों को शारीरिक दूरी बनाये रखने व सैनेटाइजर का प्रयोग करने के बारे इसके अलावा हर उन तमाम सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है जिससे बधाों को किसी भी प्रकार से समस्या ना हो। प्रारम्भिक तौर पर अभी तीन चार विषय की पढ़ाई चलेगी।