Uncategorized

राम वन गमन पथ रैली का सर्व आदिवासी समाज करेगी पुरजोर विरोध

कोंडागांव। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा रामवन गमन पथ के नाम से हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित किया गया है जिसका सर्व आदिवासी समाज के लोग इसका विरोध करती हैं। राज्य सरकार इन क्षेत्रों से रामवन गमन पथ की रैली निकालेगी खालेमुर्वेंड, ऊपरमुरवेंड, बेड़मामारी, बुढावा, कुंएमारी, चेरबेड़ा, ऊपरबेदी, बड़े डोंगर, बोरगांव, बयानार अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है जिसका आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करता है, यह भी पता चला है कि उक्त चिन्हाकिंत जगहों से मिट्टी ले जाने की तैयारी किया जा रहा है जो कि हमारे आदिवासी गांव पेन व्यवस्था के सक्त खिलाफ है, इस तरह का कार्य जब भी किया जाता है तो ग्राम पेन की अनुमति पारंपरिक, ग्राम पुजारी मुख्या कि उपस्थिति में ग्राम देवी की अनुमति अनिवार्य होती है, यदि अनुमत नहीं मिलती है तो वह कार्य वर्जित है यह निर्णय हमारे ग्राम की व्यवस्था है जो पुरखों से चली आ रही है, आदिवासी बहुल क्षेत्र 5वीं अनुसूची क्षेत्र के अन्तर्गत आता है जिसमें पारंपरिक ग्रामसभा के बगैर कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता, आदिवासियों के परंपराओं के असंगत इस तरह कृत्य किया जाना असंवैधानिक है बस्तरिया आदिवासी संस्कृति के विरूद्ध जबरन अन्य धर्मों की संस्कृति को प्रशासन के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जो कि अनुसूची क्षेत्र में ग्रामसभा के अनुमति बगैर किया जाना असंवैधानिक है, यह उक्त निर्णय सर्व आदिवासी समाज जिला कोंडागांव के द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *