छत्तीसगढ़राजनीति

पुरंदेश्वरी बताएं रमन सिंह भाजपा का चेहरा हैं कि नहीं : आरपी सिंह

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी देवी के रायपुर आगमन पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सवाल किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में डॉक्टर रमन सिंह भाजपा का चेहरा होंगे कि नहीं?

आरपी सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कुछ दिनों पहले अपने पिछले प्रवास पर डी. पुरंदेश्वरी देवी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह कहा था कि डॉ. रमन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा नहीं होंगे और पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ कल रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि वे भी भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हैं. इस तरह से परस्पर विरोधी बयान से स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा में जो गुटबाजी राज्य के स्तर पर थी, अब वह राष्ट्रीय प्रभारी के साथ भी नजर आने लगी है.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने डी. पुरंदेश्वरी देवी से जानना चाहा है कि क्या डॉ. रमन सिंह के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए उनके ऊपर किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे या फिर यह द्वंद ऐसा ही चलता रहेगा. कई गुटों में बंटी हुई भाजपा आपस में ही लड़ रही है, लेकिन राज्य स्थापना के बाद संभवत यह पहली बार हो रहा है, जब भाजपा का कोई नेता अपने राष्ट्रीय प्रभारी के विरोध में ही खड़ा हो गया है. अपने आप को पार्टी विद डिफरेंस कहने वाली भाजपा के प्रभारी को इन सवालों का जवाब जरूर देना चाहिए.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *