क्राइमछत्तीसगढ़

उप अभियंता के सूने मकान का ताला तोड़कर छह लाख के जेवरात की चोरी

अंबिकापुर । शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदुरडिहारी लकड़ापारा में चोरों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर में पदस्थ उप अभियंता एसके सिंह के सूने मकान में धावा बोल छह लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने लाकर को क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर मौके पर गांधीनगर थाना पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट, डाग स्क्वाड के साथ जांच के लिए पहुंची।

जानकारी के मुताबिक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर में पदस्थ उप अभियंता एसके सिंह फुंदुरडिहारी में स्थित घर में ताला बंद कर दो दिन पहले अपने कार्यस्थल बलरामपुर गए थे। उनकी पत्नी रमिला सिंह और बेटी प्रिया सिंह, दिल्ली में कोचिंग कर रही बेटी प्रीति सिंह के रूम की शिफ्टिंग के लिए दिल्ली गए थे। सिंह परिवार ने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनवाए थे। रिश्ते की बात चल रही थी, लेकिन उनकी पुत्री नौकरी लगने के बाद शादी करने के मूड में थी इसलिए नए-पुराने जेवरात एक साथ आलमारी के लाकर में उन्होंने सहेजकर रखा था। चार अगस्त की शाम उप अभियंता एसके सिंह बलरामपुर से फुंदुरडिहारी स्थित अपने मकान में पहुंचे तो पोर्च से लगे गेट में ताला पहले की तरह बंद था। घर के मुख्य दरवाजे का कुंडी टूटा था। अंदर जाने पर जेवरात का खाली बाक्स पूजा स्थल से लगे गैलरी में पड़ा था। बेड रूम में रखा आलमारी का लाकर चोरों ने क्षतिग्रस्त कर पूरा सामान बिखेर दिया था। इसमें रखा दो-दो तोले का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने का हार, चूड़ी, एक नग डायमंड की अंगूठी, पांच नग सोने की अंगूठी, दो नग झुमका, चार सोने का इयर रिंग, पांच जोड़ी चांदी का पायल के अलावा चांदी का बिछिया और सिक्के नहीं थे। इसकी सूचना रात में ही उन्होंने गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रात में ही थाना प्रभारी गांधीनगर अलरिक लकड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर शाम होने के कारण घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस टीम वापस लौट गई थी। गुरुवार को थाना प्रभारी के साथ विधि विज्ञान विशेषज्ञ कुजूर व स्निफर डाग के साथ पुलिस टीम पहुंची और फुट, फिंगर प्रिंट लेकर जांच में जुटी थी।

स्निफर डाग एक घर से वापस लौटा-

स्निफर डाग घटनास्थल से कुछ फासले पर स्थित दुकान की गैलरी से होते दुर्गा प्रसाद सिंह के मकान तक पहुंचा, इसके बाद घटनास्थल वापस लौट आया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चोर इसी रास्ते से गए होंगे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को भी खंगालने में लगी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *