पत्रकार के बड़े भाई पर हुआ जानलेवा हमला, सिर पर आई गंभीर चोटें, नक्सली हमले की आशंका
दंतेवाड़ा। किरंदुल थाना क्षेत्र में एक निजी चैनल के पत्रकार के बड़े भाई पर अज्ञात लोगों ने प्राणघात हमला कर दिया है. हमले में सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. नक्सली हमला होने की आशंका जताई जा रही है. सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चोलनार में निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला किया है. पत्रकार के बड़े का नाम अब्दुल कयूम सिद्दीकी है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. अज्ञात आरोपी डंडे से वार किया है.
अब्दुल कयूम सिद्दीकी किरंदुल निवासी हैं, जो चोलनार में सामुदायिक भवन का मरम्मत कराकर अपने स्कूटी से किरंदुल वापस आ रहे थे. रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर वार किया. इसके बाद उनके भाई अब्दुल हमीद सिद्दीकी (पत्रकार) ने एनएमडीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
बता दें कि अब्दुल कयूम सिद्दीकी पर हमला मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हमला करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है.