MP में मैग्नेटिक स्टार निगलने से मासूम की मौत, परिजनों ने लगाए अस्पताल पर लापरवाही के आरोप
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खेल-खेल में मैग्ननेटिक स्टार निगलने वाले 3 साल के बच्चे की अचानक मौत हो गई. मासूम के परिजनों के मुताबिक उसके शरीर से ऑपरेशन के जरिए चुम्बक तो निकाल लिया गया था, लेकिन बेहोशी की दवा के ओवरडोज और ऊपर से ऑपरेशन के तुरंत बाद देखभाल में लापरवाही के चलते उनके घर का चिराग हमेशा-हमेशा के लिए बुझ गया. नाराज परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के गुमास्ता नगर स्थित अरिहंत हॉस्पिटल का है. जहां सोमवार सुबह 3 साल के मासूम कबीर तिवारी की मौत हो गई. परिजनों ने एनस्थीसिया (बेहोशी) के ओवरडोज और ऑपरेशन के बाद देखभाल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.