Uncategorized

नेत्रदान संगोष्ठी का जिला अस्पताल में किया गया आयोजन

कोण्डागांव। 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक जिले में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत् 27 अगस्त को जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 टीआर कुंवर एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ अमृत सागर की अध्यक्षता में नेत्रदान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में नेत्र सर्जन डाॅ0 कल्पना मीणा ने नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेत्रदान से एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार को नई जिंदगी प्राप्त होती है। ऐसे में 05 से 60 वर्ष तक के सभी लोगों को नेत्रदान अवश्य करना चाहिये। नेत्र विशेषज्ञ डॉ सोनू सेठ्ठी ने नेत्रदान संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए काॅर्निया में सफेदी के कारणों जैसे संक्रमण, चोट लगने, विटामिन ए की कमी, कुपोषण, डिस्ट्राॅफी, जन्मजात कारणों से रेटीना पर प्रभाव के संबंध में बताया।

नोडल अधिकारी अंधत्व डाॅ हरेन्द्र बघेल द्वारा सभी नेत्र सहायक अधिकारी एवं नेत्र आॅपरेशन थियेटर के समस्त स्टाॅफ के कार्यों की सराहना करते हुए नेत्र सहायक अधिकारियों को विकासखण्ड एवं सेक्टर स्तर पर आरएचओ एवं मितानिनों को मोतियाबिंद के आॅपरेशन में सहयोग हेतु प्रशिक्षित करने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ0 संजय बसाख द्वारा नेत्र आपरेशन को सम्पन्न कराने में आने वाली समस्याओं पर चिंतन करते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इनके संबंध में निरतंर प्रयास हेतु आश्वस्त किया गया। इस नेत्रदान संगोष्ठी में जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी एवं नेत्र ऑपरेशन थियेटर के समस्त नर्सिंग स्टाफ भी उपस्थित रहे। इस संबंध में नेत्र सहायक अधिकार अनिल वैध ने बताया कि नेत्रदान पखोड़ें के तहत् 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत काॅर्निया में सफेदी के कारण आंखों की रोशनी होने वाले मरीजों काॅर्निया प्रत्यारोपण की व्यवस्था की जायेगी। उन्होनें बताया कि कोण्डागांव शहर हेतु नेत्रदान के लिए संपर्क नम्बर जारी किये गये है। जिसमे आएमटी जिला चिकित्सालय (07786242255), नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण (94242771153), सहायक नेत्रदान अधिकारी (8085715185, 8120219724, 9407727755, 9630754419, 9575417432, 8305880999, 7089873965, 7694010116) शामिल है। किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर 06 घण्टे के भीतर नेत्रदान किया जा सकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *