Uncategorized

मरार पटेल समाज कोंडागांव जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

कोंडागांव। मरार पटेल समाज कोंडागांव जिला इकाई के 3 वर्षीय कार्यकाल के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 29 अगस्त को मरार समाज भवन मुलमुला जिला कोंडागांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित पटेल बस्तर संभाग अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज ने किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम,सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम,कोंडागॉव जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी सदस्य शाकम्भरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन अनुराग पटेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागॉव भगवती पटेल,अध्यक्ष कोंडागॉव नगरपालिका हेमकुंवर पटेल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबती मरकाम,नगर पालिका कोंडागॉव के द्वय पार्षद शांति पांडे,सोनमणी पोयाम,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन के साथ सामाजिक जनों की उपस्थिति में बस्तर संभाग अध्यक्ष रोहित पटेल ने कोसरिया मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल राम कौशिक व समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई किसी भी समाज के विकास के लिए संगठित होना जरूरी है मरार समाज शाकाहार समाज है विकासशील समाज होने का मुख्य कारण यही है।

छोटे से जगह में कैसे सब्जी भाजी उत्पादन करें ये बखूबी जानते हैं,सब्जी भाजी व फूल का व्यवसाय करते हुए मरार समाज अपनी पहचान के साथ प्रगति कर रहा है आज सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार सभी का समान ध्यान रख रही है सब्जी भाजी उत्पादक मरार समाज के उत्थान के लिए शाकम्भरी बोर्ड का गठन किया ताकि सब्जी भाजी उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। मरार समाज ने जब जब आमन्त्रित किया है मैं कोंडागॉव विधानसभा क्षेत्र के विधायक होने के नाते पहुंचने का भरसक प्रयास किया हुँ और यथासम्भव जायज मांगों को पुरा करने का प्रयास भी किया हुँ ।मुझे मरार समाज के लोगों का सहयोग हमेशा से मिलता रहा है हमने भी जिला पंचायत मे कोंडागॉव जिला बनने के बाद लगातार मरार समाज से प्रतिनिधित्व का मौका दिया है पहले कार्यकाल मे श्रीमती परनिया पटेल सभापति बनी अभी भगवती पटेल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाया गया है साथ ही शासन स्तर पर मरार समाज के प्रतिनिधि के रूप में आप सभी के बीच के युवा अनुराग पटेल को शाकम्भरी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है आगे भी आपके हितों को ध्यान में रखा जाएगा।

युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ का चुनाव हुआ सम्पन्न

जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण पश्चात युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें रितेश पटेल युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व गुप्तेश्वर कौशिक सचिव निर्वाचित हुए महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष श्री मति उषा पटेल व सचिव श्रीमती भावना पारासर निर्वाचित हुए जिला समिति के अध्यक्ष मंगल राम कौशिक ने युवा प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती देशवती पटेल व कमलकांत पटेल ने किया समाज के तीनों राज अध्यक्ष राज नाइक के साथ युवा प्रकोष्ठ के सदस्य रामलाल पटेल,योगेन्द्र पटेल,तिस्मत पटेल,बुलाजी पटेल,प्रदीप पटेल,भक्चन्द पटेल, चुमन पटेल,गोलू पटेल,चीनी मंडल,भूपेंद्र कौशिक,गोविंद मंडल,कुमन्ता पटेल,मंगलेश कौशिक,इशवन पटेल के साथ भारी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी सामाजिकजन मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *