छत्तीसगढ़

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया विधानसभा क्षेत्र की मितानिनो को सम्मानित, कोरोना काल में रहा विशेष योगदान

कोंडागांव। कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के  द्वारा कोरोना वारियर्स मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे 2 सितंबर को कोंडागांव विधानसभा स्तरीय समस्त मितानिनो का सम्मान किया गया। वैश्विक महामारी के दौरान के  वारियर्स सम्मान में आयोजित 2 सितंबर को कोंडागांव के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, कोंडागांव जिला संगठन प्रभारी यशवर्धन राव, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल,स्वास्थ्य विभाग से डीपीएम सोनल ध्रुव के साथ जिले भर से आये मितानिनो को साड़ी साल व श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पूर्ण रूप से मितानिनों पर आधारित था मितानिनों द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जिसके माध्यम से मितानिनों ने झाड़ फूक छोड़ लोगो को स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने अस्पताल जाने का संदेश दिया। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा की अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर घर घर जाकर जनता की सेवा में तत्परतापूर्वक लगी रहती हैं, शासन प्रशासन जो भी जिम्मेदारी देता है, मितानिन उसे त्वरित उन जिम्मेदारी को निभाते है। कोरोनाकाल में भी मितानिनो का कार्य सराहनीय रहा है।

मितानिनों को समानित करते विधायक सह पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने कहा कि मितानिनों का सम्मन करना गर्व की बात है।वैश्विक महामारी में मितानिनों के योगदान का भुलाया नही जा सकता उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक दिवान,महिला अध्यक्ष कांग्रेस सुखबती मरकाम , विधायक प्रतिनिधि शिशर श्रीवास्तव ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष भरत देवांगन सहर अध्यक्ष तरुण देवांगन कांग्रेस महिला सहर अध्यक्ष,तबस्सुम बानो, कांग्रेस महामंत्रीसुरेश पाटले सकुर खान, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ.शिल्पा देवांगन व अन्य कांग्रेसीजन मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *