छत्तीसगढ़

प्रधान मंत्री आवास योजना बना भष्ट्राचार का चारागाह,अधिकारी करते नहीं कार्यवाही

कोंडागांव। कोंडागांव जिला में प्रधान मंत्री आवास योजना बन रहा भष्ट्राचार का चारागाह । फर्जी जियो टेग कर पूरी राशि आहरण के बावजूद पूर्ण नहीं हो रहा प्रधान मंत्री आवास। पीडित वयोवृद्ध आदिवासी महिला अपने पुत्र के साथ पहुंची जिला मुख्यालय बयान दर्ज कराने।

प्रत्येक व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से   केंद्र सरकार की  महत्वकांक्षी प्रधनमंत्री आवास योजना का सुरुवात की है । लेकिन  अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से आज केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री आवास योजना भष्ट्राचार भेंट चढ़ रहा हैं।

जनपद पंचायत कोंडागांव के अंतर्गत आने वाला  अतिसंवेदनशील इलाके में नक्सलियों के भय दिखाते हुए पूर्व में   ग्राम पंचायत बेचा  में  8 से 10 प्रधानमंत्री आवास भष्ट्राचारियों के भेंट चढ़ चुका है  जिसकी जांच अभी भी चल रही हैं । एक मामला थमा नही की दूसरे एक ओर मामले का खुलासा हुआ है। 2017-18 में मनायबाई पति स्व.गाण्डोराम सोरी ग्राम केजंग घोड़ापारा को  प्रधान मंत्री आवास मिला था पर चार साल बीत जाने बाद भी  प्रधनमंत्री आवास नही बन बया हैं। आदिवासी  पीडित वयोवृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि मेरे माँ को ठेकेदार के द्वारा गाड़ी में बैठा कर बैंक ले जाकर  1 लाख 20 हजार रुपए बैंक से निकाल लिया गया हैं। वही पूरे पैसे निकले के बाद भी आवास पूरा नही बनाया गया ।  जनपद पंचायत से इस पर जानकारी लेने पर बता चला कि प्रधानमंत्री आवास का फर्जी जीयो टेग कर पूरी रकम निकल ली गई है। शिकायत के बाद कि फर्जीतरीके से  जियो टेग करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों व ठेकेदार के विरुद्ध कारवाही नही होना सन्देह को जन्म देता हैं।  आदिवासी  पीडित वयोवृद्ध महिला को आखिर कब तक प्रधानमंत्री आवास मिल पाएगा ओर फर्जी करने वालों पर क्या कारवाही होगी  यह तो आने वाला समय ही तय करेंगे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *