छत्तीसगढ़

ऐसे संविधान मैं थूकता हूं फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर FIR व 9 वीं छात्र सागर टंडन के हत्या अपराधियों फाँसी मांग का ज्ञापन सौंपा

कोंडागांव । भारत के संविधान को फेसबुक सोशल मीडिया पर ऐसे संविधान को मैं थूकता हूं कहकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति घस्सू कश्यप निवासी ग्राम तोड़म बावड़ी जिला गोंडा गांव के विरुद्ध सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोंडागांव के द्वारा थाना कोडागाव जाकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा कायम कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया गया साथ ही जिला रायगढ़ के डॉ. कैलाश नाथ काटजू शासकीय विद्यालय राम भाटा रायगढ़ में कक्षा 9 वीं के छात्र सागर टंडन को अपराधियों द्वारा चाकू घोंप कर हत्या करने वाले पर दंडात्मक कार्यवाही करने व स्कूल प्रबंधन पदस्थ शिक्षक गण एवं प्राचार्य तथा चिकित्सा प्रभार कार्यरत जिला चिकित्सालय राम भाटा पर उनके वैधानिक दायित्व के प्रति उचित कार्यवाही हेतु सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोडागाव के पदाधिकारी धंसराज टंडन जिला अध्यक्ष, प्रेमसिंह नाग महासचिव ,सीएल मेश्राम अध्यक्ष बौद्ध समाज, शीतल कोर्राम गाडा समाज प्रमुख, तरुण नाग उत्कल समाज सचिव, प्रमोद कुमार भारती ,नागौर बाघमारे, चंद्रश चतुर्वेदी, सुरेश बघेल ,सुरेश बेर, रमेश आनंद ,फूल सिंह खेरवार, प्रभात मारकंडे, प्रेम डहरिया, योगेंद्र चतुर्वेदी, श्री राम बाग ,अश्वनी कुर्रे ,अनिल कोर्राम , दिनेश मेश्राम, पी एल ठाकरे ,गणेश कोसरे ,डीकेश मिर्जा ,किशोर डाहरे ,लखी डाहरे,लखराज आदि इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक लड़कों को फांसी की सजा की मांग एवं शिक्षा संस्था व जिला अस्पताल राम भाटा के द्वारा लापरवाही करने वाले शिक्षक एवं डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला कोडागाव के माध्यम से महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से धंसराज टंडन जिलाध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति वर्ग जिला कोडागाव के द्वारा दी गई

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *