छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का हुआ निराकरण

कोंडागांव। राष्ट्रीय विधिक रोवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में कि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आम्बा शाह के माध्यम से जिला कोण्डागांव के समस्त न्यायालय एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल एवं नारायणपुर के न्यायालय में 11 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस दौरान कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुये नेशनल लोक अदालत में उपस्थित पक्षकारों की भौतिक एवं वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से विभिन्न राजीनामा योग्य मामलों को आपसी राजीनामे के माध्यम से निराकरण किया गया। जिसमें जिला न्यायालय कोण्डागांव में मो0दु0दावा 38 प्रकरण रखा गया। जिसमें से 05 प्रकरणों को निराकृत किया गया एवं एन आई एक्ट के तहत् 63 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें से 05 प्रकरण निराकृत किये गये तथा मेट्रोमोनियल एक्ट के 22 प्रकरणों को रखा गया था। जिसमें से 09 प्रकरणों को निराकृत किया गया एवं अदर सिविल के तहत् 53 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें से 18 प्रकरणों को निराकृत किया गया।
ट्रैफिक चालान के 60 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें से सभी 60 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया। जिसमें 4248244 रूपयों (ब्यालीस लाख अड़तालीस हजार दो सौ चौबीस रूपये) का अवार्ड पारित किया गया एवं आपराधिक मामलों के कुल 145 प्रकरणों को इस लोक अदालत में रखा गया था। जिसमें 49 प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। न्यायालय में बैंकों द्वारा पेश प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, विघुत विभाग के प्रकरणों, नगर पालिका निगम के प्रकरणों, दूरसंचार विभाग एवं राजस्व न्यायालय के कुल 1170 प्रकरणों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें से 79 प्रकरणों को आपसी राजीनामे के माध्यम से निराकृत किया गया। जिसके माध्यम से 516664 रूपयों (पांच लाख सोलह हजार छः सौ चौसठ रूपये) की बकाया राशि प्राप्त हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत हेतु छः खण्डपीठों का मुख्यालय स्तर पर एवं एक-एक खण्डपीठ तालुका विधिक सेवा समिति, केशकाल एवं नारायणपुर में गठित किया गया एवं राजस्व न्यायालय कोण्डागांव में एक खण्डपीठ का गठन किया गया। उपरोक्त सभी खंण्डपीठों के पीठासीन अधिकारी, सदस्यगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस दौारान उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *