छत्तीसगढ़

किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने तहसील स्तरीय किया धरना प्रदर्शन

कोंडागांव। भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की 70 तहसीलों मे एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया । इसी क्रम में जिला भाजपा के नेतृत्व मे कोंडागांव के माकड़ी, मुनगापदर, केशकाल, विश्रामपुरी और मर्दापाल मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ जहा धरना उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन संबंधित तहसीलों के अनुविभागीय अधिकारी

तहसीलदार को किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सौंपा । विदित हो कि किसानों की मांगों को लेकर भाजपा सड़क पर उतरी हुई है जहा अल्पवर्षा और खंड वर्षा से उपजी सूखा की स्थिति, खाद बीज का कृत्रिम संकट, बिजली कटौती, समेत अन्य समस्याओं से ग्रसित किसानों की आवाज बुलंद की जा रही है । ज्ञापन के माध्यम से तहसील को सूखा घोषित करने, प्रति एकड़ 15000 रुपए मुआवजा देने, सोसाइटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने समेत कालाबाजारी पर अंकुश लगाने, किसानों के लंबित पंप कनेक्शन मुहैया कराने, अघोषित बिजली कटौती को रोके जाने के साथ ही घोषणापत्र मे किए वादे अनुसार दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जाने की मांग की गई । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह नाग, मंगतू नेताम, दयाशंकर दीवान, दयाराम पटेल, नागेश देवांगन, महेंद्र पारख, मीनू कोर्राम, महेंद्र पांडेय, लक्की यादव, नंदलाल राठोड़, जैनेन्द्र सिंह ठाकुर, अंजोरी नेताम, सेवक राम नेताम, दुखाराम मरकाम, पुनीत दस मानिकपुरी, रविंद्र पांडे, जीवनदास मानिकपुरी, शिवराम सलाम, उमेश नेताम, चंदन साहू, दीपेंद्र नाग, संजू ग्वाल, मनोज साहू, सराधु राम, लखन नेताम, दुकालू साहू सहित अन्य ने धरना दिया ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *