वी देशी रेस्टोरेंट की जिसने रखी नींव उन्ही मजदूरों के हाथों हुआ लोकार्पण व शुभारम्भ
कोण्डागांव । नींव से लेकर पूरे भवन निर्माण कार्य में अपना योगदान देने वाले शिल्पकारों/मजदूरों के हांथों से ही ठीक विश्वकर्मा जयन्ती पर अपने प्रतिष्ठान वी-देशी का शुभारम्भ कराकर रेस्टोरेंट के युवा मालिकों द्वारा मजदूरों को सम्मान दिया गया है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर से जगदलपुर की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे 30 पर चावरा स्कूल के समीप एक नवीन रेस्टोरेंट वी-देशी का लोकार्पण व शुभारम्भ ठीक विश्वकर्मा जयंती के दिन किया गया।
खास बात यह रही कि उक्त रेस्त्रां का उद्घाटन, लोकार्पण व शुभारम्भ उन मजदूरों/कारीगरों/शिल्पकारों के हाथों से करवाया गया। जिन्होंने उस भवन निर्माण के दौरान नींव से लेकर इंटीरियर कार्य तक में अपना योगदान दिया था। वी-देशी कैफे के प्रबंधक अनमोल गोलछा एवं पुण्य गोलछा (मोहनलाल गोलछा के पोतों) ने कहा कि एसजी ग्रुप के द्वारा सभी निर्माण कार्यों में लोकार्पण मजदूरों द्वारा ही करवाया जाता है।
वीआईपी गेस्ट तो सभी जगह लोकार्पण करते हैं, लेकिन हमारे द्वारा उन मजदूरों/कारीगरों/शिल्पकारों के हाथों से अपने रेस्त्रां का उद्घाटन, लोकार्पण व शुभारम्भ करवाने का एक ही मकसद है कि हम उन मजदूरों/कारीगरों/शिल्पकारों को सम्मान दें जिनकी बदौलत एक अच्छे व बेहतरीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका। ऐसा करने मजदूर/कारीगर/शिल्पकार और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। हम अपनी संस्थान में बेहतरीन कार्य करने के लिए मजदूरों/कारीगरों/शिल्पकारों को आभार प्रकट करते हैं।