छत्तीसगढ़

जनदर्शन में आवेदन पर कलेक्टर ने दिलाई डबरी निर्माण की राशि

कोंडागांव।  मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के ग्राम हाड़ीगांव के मजदूरों को डबरी निर्माण कार्य हेतु मजदूरी भुगतान के तहत् 119572 रूपयों का चेक प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हाड़ीगांव निवासी झगडूराम एवं अन्य 32 मजदूरों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 में हितग्राही भादूराम/पिता सोमारूराम के नाम से स्वीकृत डबरी निर्माण कार्य में कार्य किया गया था। जिसके पश्चात् डाकघर के माध्यम से उन्हें मजदूरी भुगतान हेतु 119572 रूपयों का भुगतान किया जाना था परन्तु अमान्य खाता बताकर मजदूरी का भुगतान खाते में नहीं किया गया था। जिस पर हितग्राही व मजदूरों के द्वारा डाकघर से संज्ञान लेकर भुगतान हेतु कहा परंतु सहीं खाता नम्बर प्रविष्ट न होने के कारण भुगतान खाते में नहीं किया गया था। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 
           
              विज्ञापन
इसके पश्चात् उन्होंने 09 मार्च 2021 को कलेक्टर के समक्ष मजदूरी भुगतान प्राप्त कराने हेतु जनदर्शन में उपस्थित होकर आवेदन किया था। जिस पर कलेक्टर द्वारा तात्कालिन जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप को उपरोक्त प्रकरण को निराकृत कर मजदूरी भुगतान हेतु निर्देशित किया गया था। सभी विभागों से समन्वय के उपरांत पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर कांकेर के द्वारा उक्त भुगतान की राशि को चेक के माध्यम से प्रदान की गई इसके पश्चात् डबरी निर्माण की कुल मजदूरी भुगतान राशि के चेक का निर्माण कर 21 सितम्बर को आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर के हाथों मजदूरों व संबंधित विभाग सहायक भूमि संरक्षण को प्रदान करते हुए विभाग को निर्देशित किया गया कि उक्त भुगतान को तत्काल संबंधित मजूदरों को प्रदाय किया जावे।  इस पर मजदूरों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद दिया। 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *