छत्तीसगढ़

गरीबों के राशन में डाका डाल रही प्रदेश सरकार – श्रीनिवास मद्दी

कोंडागांव। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोना की दूसरी लहर में नवंबर माह 2021 तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए पांच किलो चावल केंद्र द्वारा भेजा रहा है । भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार भेजे गए प्रति हितग्राही पांच किलो चावल का वितरण नहीं कर रही है । इसके विरोध में भाजपा प्रत्येक राशन दुकान तथा विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगी ।इसकी कार्ययोजना के संबंध में विधानसभा स्तरीय एक बैठक शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन मे आयोजित हुई । कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर की गई ।

इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक मे श्रीनिवास राव मद्दी ने काहा कोरोना काल से लेकर अक्टूबर माह तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड में 35 किलो चावल के अतिरिक्त प्रत्येक व्यक्ति पांच किलो चावल देने की घोषणा की थी, परंतु राज्य सरकार के ने गरीबों के राशन में भी डाका डालने का काम किया है । विधानसभा के पांचों मंडलों में आने वाले राशन दुकानों में गरीबी रेखा राशन कार्ड धारियों को लेकर दुकानों के सामने एक दिवसीय धरना देने का निर्देश दिया है । सभी दुकानों के समक्ष धरना हो सके इसके लिए पांचों मंडल में प्रभारी की नियुक्तियां की गई हैं।

इस हेतु 11 व 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन की रूपरेखा भी तय की । इस संबंध में प्रदेश स्तरीय प्रेस वार्ता 4 अक्टूबर को होगी जिसके बाद जिला स्तरीय प्रेस वार्ता का आयोजन 5 अक्टूबर को किया जायेगा । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन और जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने भी बात रखी । बैठक उपरांत सेवा और समर्पण अभियान के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों और अन्य संगठनात्मक समीक्षा की गई । इस दौरान गोपाल दीक्षित, चंदन साहू, जितेंद्र सुराना, बालकुवर प्रधान, हेमकुवर पटेल जिला मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *