छत्तीसगढ़

कब-बुलबुल टीम ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में समानता का दिया संदेश

कोंडागांव। शनिवार को कब बुलबुल टीम शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंदरी ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स प्रांतिय कार्यालय के निर्देशानुसार एवं जिला संघ कोंडा गांव के मार्गदर्शन तथा कब मास्टर पवन साहू के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद कश्यप ,कार्यक्रम के अध्यक्ष नडगू राम नाग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती मुंगेशिया ध्रुव,दौलत राम यादव ,मान बाई ,सुप्रिया कांगे, नर्मदा नाग , पालकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात शाला परिसर से पुसावंड पारा होते हुए रैली पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा। रैली के दौरान स्वच्छता के नारा लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात कब -बुलबुल टीम द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर कब बुलबुल के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता, महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिसमें यशवंत यादव प्रथम ,खुशबू यादव द्वितीय एवं प्रीतम मंडावी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जिसे मुख्य अतिथि के कर कमलों से कंपास बॉक्स, कलर पेंसिल एवं लेखनीभेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद कश्यप एवं कब मास्टर पवन कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील किया।

तत्पश्चात भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोंडागांव के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडागांव में भाग लिया। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की झांकी को काफी सराहा गया ।तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोंडागांव एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गांधी -शास्त्री जी के बनाए बेहतरीन चित्रकला पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को लेखनी एवं श्रीमती सुखवती मरकाम जिला महिला कांग्रेस ₹500 का, तथा श्रीमती शांति पांडेय पार्षद अस्पताल वार्ड ने ₹500 नगद कुल ₹1000 नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *