छत्तीसगढ़

शांति फाउंडेशन ने ग्राम भीरागांव में बच्चों के साथ मनाई गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

कोंडागांव। गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शांति फाउंडेशन निति आयोग व पिरामल फाउंडेशन के द्वारा ग्राम भीरागांव मे बच्चों के साथ खुशी से मनाया गया। वही बच्चों के साथ जयंती मनाते देख ग्राम वासियों में खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर बच्चों से शाला परिसर पर पेड़ लगवा कर सभी बच्चों को अपने अपने पेड़ों का जवाबदारी दिया गया ताकि आगे भविष्य में ये पेड़ बडे हो और बड़े होकर छात्र इसके फल छाव का आनंद ले सके।

जिस पर निति आयोग पिरामल फाउंडेशन से हरीओम प्रसाद चौरसिया ने कहा की ये बच्चे कल के भविष्य है पढाई मे लापरवाही ना हो आज जो पौधे लगाये गये हैं उन्हे बचाना और सुरक्षित रखना आप सभी बच्चों में साथ ही बड़ो की भी जवाबदारी है। भीरागांव सरपंच महातु राम सोरी ने गाधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जिवनी पर प्रकाश डाला साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमना की।


शांति फाउंडेशन से यतिन्र्द छोटू सलाम ने गाधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का बधाई देते कहा कि पढाई जीवन के लिये अमुल्य धन के बराबर है हम जीवन मे चाहे कोई भी कार्य करे बिना शिक्षा सम्भव नहीं हैं। आप सभी बच्चे कल के भविष्य है। आज आप सभी बच्चों के द्वारा यहां जो पौधे रोपण किये गये है इसकी देख रेख भी आप सभी को जवाबदारी है। जयंती के अवसर पर शांति फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को बिस्किट भी वितरण किया गया जिसमें पिरामल फाउंडेशन से हरीओम प्रसाद चौरसिया सचिन निमबारते भीरागांव से सभी ग्रामवासि स्कूली शिक्षक व सरपंच सचिव व शान्ति फाउंडेशन सदस्य मो.शकिल सिद्दीक, गौरव ठाकुर, घन्सु मानिकपुरी, पवन सिंह ठाकुर मौजुद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *