गांधी के सपनों को साकार करने हाथ में तिरंगा थामे राज्यभवन तक दांडी यात्रा पर ग्रामीण
ग्राम पंचायत की मांग को लेकर कर रहे पद यात्रा ग्रामीण
कोंडागांव। गांधी जी के सपनो का भारत बनाने व ग्राम स्वराज (ग्राम पंचायत ) की मांग को लेकर गांधी जयंती के दूसरे दिन सैकड़ो की संख्या में हाथ मे तिरंगा थामे आदिवासी समुदाय के लोग राज्यभवन और कूच कर रहे । आखिर क्यों आदिवासी ग्रामीण के लोग पद यात्रा पर हैं। पदयात्रा आंदोलनकारियो से ने बताया कि हम बस्तर नगर पंचायत के हैं । ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर बस्तर नगर पंचायत से रायपुर राज्यभवन तक पदयात्रा पर है हमारे साथ वार्ड के सात पार्षद भी इस पद यात्रा में शामिल हैं । राज्यपाल से मुलाकत कर आवेदन देकर अपनी मांग को रखेंगे।
आपको बतादें की बस्तर ग्राम पंचायत को वर्ष 2008 में 15 वार्डो को मिलाकर नगर पंचायत बनाया गया था। वही 7 वार्डो के लोगों द्वारा ग्राम पंचायत में जुड़ने की मांग व ग्राम पंचायत बनाए जाने को लेकर लगातार ग्राम वासियो के द्वारा विरोध किया जा रहा था। बस्तर नगर पंचायत के लोगों के द्वारा वर्ष 2017 में आंदोलनकारियों के द्वारा बस्तर कमिश्नर, कलेक्टर बस्तर, मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया। वही वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आवेदन दिया गया,
पर आज तक हम लोगों की मांग पूरी नही हुई। मांग पूरी नहीं होते देख आंदोलनकारियों के द्वारा वर्ष एनएच 30 को चक्का जाम भी किया गया था और आश्वासन देने पर चक्का जाम को खोल दिया गया पर आश्वासन के बाद भी मांग पूरी नही होने पर 3 अक्टूबर को बस्तर नगर पंचायत से आंदोलनकारियों के द्वारा रायपुर राज्यभवन तक पद यात्रा निकाली गई हैं।
राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर बस्तर नगर पंचायत के 7 वार्डो को ग्राम पंचायत बनाने की मांग करेंगे । अगर मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलनकरी रायपुर में ही धरना पर बैठे रहेंगे।