छत्तीसगढ़

गरीबों के मुंह से निवाला छिनने वाली कांग्रेस सरकार माफी मांगे जनता से-संतोष बाफना

प्रदेश सरकार ने 1.5 करोड़ का चावल घोटाला किया-दिनेश कश्यप

कोंडागांव । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व सांसद दिनेश कश्यप और बस्तर के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय अटल सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के समय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए चावल में कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त चावल का आवंटन किया जा रहा है।

प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल प्रति महीने के मान से इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था, इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो चावल राज्य को दिया गया, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में एक, दो और तीन सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया।

राशनकार्डधारी हितग्राही को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्राप्त होने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही है। शेष अनाज कहां जा रहा है, यह जांच का विषय है। इसके विरोध मे भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर 11 अक्टूबर को कोंडागांव में तथा 12 अक्टूबर को केशकाल विधानसभा में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल का दाना दाना हितग्राहियों तक पहुंचाने, जो चावल नहीं दिए गए हैं उसका नगद भुगतान किए जाने, गरीबों का चावल छीनने के लिए जिम्मेदार प्रदेश सरकार द्वारा जनता से माफी मांगने और उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग प्रमुखता से उठाई जायेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, गोपाल दीक्षित, हेमकुवर पटेल, जैनेंद्रसिंह ठाकुर, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, कुलवंत सिंह, वर्षा यादव, गन्नू पोयाम, तिमिर प्रकाश, सोनामणि पोयाम, रौनक पटेल व अन्य मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *