छत्तीसगढ़

राजा गुरु बालक दास राज्याभिषेक राजा मेला का कुसमा में 16 को होगा आयोजन

कोंडागांव। 100 गवा सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्म सभा संसद के तत्वाधान में ग्राम कुसमा में 16 अक्टूबर 2021 को राजा गुरु बालक दास राज्याभिषेक राजा मेला का आयोजन किए जाने हेतु मेला समिति का गठन किए जाने के सम्बन्ध में प्रेम डहरिया मेला समिति मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते बताया कि 100 गवा सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्म सभा संसद के प्रधान संयोजक लखमूराम टंडन के नेतृत्व में प्रदेश के 19 परिसीमन में 100-100 गांव के बीच राजा मेला का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में प्रथम 100 गवा परिसीमन कोण्डागाव के अंतर्गत जिले के ग्राम कुसमा में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी के दिन 16 अक्टूबर 2021 दिन शनिवार समय 12 से परम पूज्य गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र राजा गुरु बालक दास जी के

राज्याभिषेक राजा मेला का आयोजन भव्य रूप से 100 गांव के सतनामी समाज के लोग मेला स्थल में हजारों की संख्या में शामिल होंगे। मेले के सफल संचालन के लिए मेला समिति का गठन हुआ, जिसमें सुरेश बघेल अध्यक्ष, जगीन डहरिया उपाध्यक्ष, वासुदेव डहरे सचिव, जोहन बेर कोषाध्यक्ष, संरक्षक गण लखमुराम टंडन, हरीशचंद्र डाहरे, गंगू कुर्रे, आईपी बंजारे, सुरेश भारती, विष्णु टंडन, अमृत मौर्य, शंकरलाल बंजारे, ज्योतिलाल बंजारे, मुख्य सलाहकार चंद्रेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र बंजारे, सांस्कृतिक प्रभारी सुरेश बेर, मीडिया प्रभारी प्रेम डहरिया, कार्यकारिणी सदस्य धंसराज टंडन, मुन्ना जांगड़े, चंद्रशेखर केसरी, ब्रम्हा खेलवारे, संदीप महिलांगे, विकेश कुमार, भगत

सोनवानी, दिनेश महिलांगे, लखेश्वर लहरे, खेदुराम महिलांगे, भंवरलाल कुर्रे, ईश्वरलाल गेंदले, जितेद गायकवाड, चैतराम खेलवारे, छेरकुराम सतवंशी, दिनेश बंजारे, भागवत डाहरे, गौतम डाहरे, पितांबर डाहरे, अमर डहरे, लखीराम मार्कंडेय, रामराज कोसरे, रूपचंद जांगड़े, कौशिक डहरे, पीलाराम डहरे, सुरेंद्र बांधे, थबीरसिंह डहरे, तौकीर कठेरिया, फुल सिंह खेलवारे, जीवन लहरे, लखीराम डहरे, मुन्ना डहरे, जागेश्वर डहरे, नटवर डहरे, माखन डहरे, शैलेन महिलांगे, अमृत महिलांगे अशोक लहरे, दसराज सोनवानी, सिना मारकंडे, गुरुचरण मारकंडे, विष्णु खेलवारे, आशिक लहरे, पुरुषोत्तम डहरे, राजेंद्र बेर, जैनलाल महिलांगे, बंटी बेर, बृजसेन लहरे, डॉक्टर राजेश बघेल, संतु बांधे, विजय लहरे, कुंजबिहारी पाटेला, राजा बांधे, गोविंद कोसरे, योगेंद्र चतुर्वेदी, राकेश गायकवाड, संतक बलिहार, दुर्गा गहरवार, मनोज बांधे, राजू टंडन, गोन्चु चतुर्वेदी, प्रेम बघेल, वीरेन

टंडन, अजय बंजारे, वीरेंद्र बंजारे, गणेश कोसले, अनिरुद्ध लहरे, लक्ष्मीनाथ सोनवानी, केशव बांधे, सोमारु लहरें, रामदास घोगरे, गुड्डू आजाद, दिनेश बंजारे, शिव जांगड़े, लाला लहरी, लुदु टंडन, हीरालाल चंदेल, निर्मल चंदेल, रुपेश नागेकर, संतोष मार्कंडेय, संजय मारकंडे, हेमू जांगड़े, माया कुर्रे, बीरबल रातरे, पीलू कोसरे, संतराम मारकंडे, राजू कोसरे, टीडी सोनवानी, छोटूलाल सोनवानी भंडारी, पनेश, ललित नाग, नारायण बंजारे, बालाराम बंजारे, ललित टंडन, नरेंद्र मारकंडे, राजेश मारकंडे, सत्यनारायण मारकंडे, शंभू मारकंडे, द्वारिकाप्रसाद जांगड़े, भरतलाल, लहरी जागेश्वर प्रसाद नवरंगे पिंटू मारे आदि मेला समिति पदाधिकारी बनाए गए। प्रथम परिसीमन कोण्डागाव ग्राम कुसमा के मेला स्थल पर समाज प्रमुखों की

उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं मेला स्थल में लगने वाले झूला, दुकानें, होटल एवं गांव-गांव से आने वाले लोगों के लिए भोजन भंडारा आदि व्यवस्था हेतु स्थल का मुआयना करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों हेतु रूपरेखा तैयार की गई। मेला समिति अध्यक्ष सुरेश बघेल ने 100 गवा परिसीमन के समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में आकर तन मन धन से सहयोग कर मेला कार्यक्रम को सफल बनावें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *