कोंडागांव से 167 किलोमीटर पदयात्रा कर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे दंतेश्वरी माई के दर्शन
कोंडागांव। नवरात्र के दुसरे दिन ग्राम देवी शितला मंदिर प्रांगण से सुबह लभगभ 7 बजे चार दिन की पदयात्रा पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए दंतेवाडा के लिए निकले।पीसीसी चीफ ने कहा कि वे देश प्रदेश में सुख शान्ति समृद्धि के लिए माता से आशीर्वाद मांगेगे। 8 अक्टूबर शुक्रवार कोंडागांव से बाजार पारा स्थित शितला माता मंदिर से दर्शन कर पदयात्रा शुरू कर की हैं ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चार दिनों में 167 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे इस दौरान पुरे कोविड नियमो का पालन करते हुए अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ही पदयात्रा करेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम ने कहा की दंतेवाडा में दंतेश्वरी माई के दर्शन कर प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगेंगे, मरकाम ने कहा की कांग्रेस पार्टी और हम लोग गांधी जी के अनुयायी है उनके बताये मार्गो पर चलते है पदयात्रा से लोगो को एक सन्देश मिलता है भाईचारे के साथ सबको लेकर चलने का वहीं हम सबको लेकर काम करते है कुछ लोग धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते है।
यह नहीं होना चाहिए, हम चाहते है की सामाजिक सौहार्द और विश्व बधुत्व की भावना के साथ लोग रहें उक्त पद यात्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दिवान,विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम शुखबत्ती मरकाम तबस्सुम बानो रितेश पटेल व अन्य शामिल हैं ।