उप डाकघर फरसगांव कैम्प में कोर बैंकिंग का हुआ, शुभारंभ
कोंडागांव। भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित फरसगांव कैम्प उप डाकघर में 27 अक्टूबर 2021 बुधवार को फीता एवं केक काटकर कोर बैंकिंग का शुभारंभ आर.पी.वर्मा अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग द्वारा किया गया। कोर बैंकिंग के शुभारंभ से डाकघर का कार्य जिसमें बचत खाता, आर.डी., सुकन्या समृद्धि योजना एवं डाक जीवन बीमा का कार्य ऑनलाईन माध्यम से किया जा सकेगा पूर्व में ऑफलाइन मैनुअल काम होता था। कोर बैंकिंग शुरू हो जाने से ग्राहकों को काफी सुविधाएं मिलेगी, ग्राहक अपना रकम एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से भेज सकेंगे या रकम मंगवा सकेंगे। आगामी कुछ दिवस में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी शुरुआत होगी, जिससे शाखा डाकघर में आधार कार्ड से किसी भी बैंक का रकम अंगूठे निशान से निकालने की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सी.एल.पटेल सहायक अधीक्षक, रवि साहू उप संभागीय निरीक्षक डाक कोण्डागांव, सतीश चिट्मीरेड्डी शाखा प्रबंधक एपीपीबी, रवि शुक्ला उप डाकपाल फरसगांव कैम्प, संदीप राव, लोमेश भंडारी, महेश कोर्राम सरपंच बोरगांव, भूपेंद्र महिलांगे, धनप्रसाद पांडे, राजेश साहू, डिकेश मिर्झा, राम मरकाम, मोहन यादव, संदीप मंडावी, चैनुराम नेताम, रितु कोर्राम, दीप्ति सोरी, शिवानी गौर, भूषण कुमार सेन, वैभव दुबे, दुर्गेश, नागेश नेताम, जयसिंह यादव, जय मसीह आदि उपस्थित रहे।