छत्तीसगढ़रोजगार

बस्तर फाईटर्स की भर्ती को लेकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं में दिख रहा, भारी उत्साह

कोंडागांव । 27 अक्टूबर 2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर फाईटर्स की भर्ती की जा रही है, जिसको लेकर स्थानीय बेरोजगार युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में फार्म जमा करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, जहां काफी संख्या में युवक एवं युवतियां उपस्थित होकर अपना-अपना फार्म जमा कर रहे हैं। 4 दिनों में ही 3340 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक, कोण्डागांव में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12.11.2021 के सायं 05.30 बजे तक है। बस्तर फाईटर्स के जिला कोण्डागांव भर्ती में, जिला कोण्डागांव के मूलनिवासी ही आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती को अधिक से अधिक कारगर बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देषन में आमचो पुलिस आमचो संगी कार्यक्रम के तहत पुलिस लाईन कोण्डागांव में 25 सितम्बर 2021 से निशुल्क

प्रदाय किया जा रहा है, जिसमें लगभग 120 युवक-युवतियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रातः 5ः30 बजे से 8ः30 तक शारीरिक दक्षता हेतु प्रषिक्षण एवं दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक विषेषज्ञ षिक्षकों द्वारा लिखित परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभ्यर्थियों को उत्साहित करने के उद्देष्य से छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला एवं पुरूष कमाण्डो के कटआउट आवेदन जमा केन्द्र पर सेल्फी जोन के रूप में लगाये गये हैं, जो कि अभ्यर्थियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *