क्राइमछत्तीसगढ़

हत्या के 6 आरोपियों को थाना ईरागांव पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

हत्या की घटना को छुपाने का किया गया था प्रयास
कोंडागांव। हत्या की घटना को छुपाने का प्रयास करने के बावजूद हत्या के 6 आरोपियों को थाना ईरागांव पुलिस द्वारा 12 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिए जाने के सम्बन्ध में 27 अक्टूबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि 16 अक्टूबर 2021 को नारायण नाग अपने परिवार एवं रिस्तेदारों के साथ ग्राम कानागांव गया हुआ था, जहां उसकी बहन ललिता नाग कुछ दिन पूर्व कानागांव निवासी संतोष कार्रोम के यहां भाग कर आ गई थी, और संतोष कोर्राम के यहां रह रही थी। नारायण नाग जैसे ही संतोष कोर्राम के घर पंहुचा तो उसकी बहन लतिता नाग खड़ी दिखाई दी। नारायण नाग आवेश में आकर अपनी बहन को बार-बार भागकर यहां आ जाती है कहते हुये हत्या करने की नियत से उसके सिर को पकड़कर दिवाल में ठोकर मारा, जिससे ललिता आंगन में गिर गई, उसके बाद उसे पेट एवं छाती में लात मारा, जिससे ललिता बेहोष हो गई। नारायण नाग अपने परिवार के साथ ललिता को कार में डालकर ग्राम मड़कड़ा लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में ललिता नाग की मृत्यु हो गई। ललिता नाग के शव को अपने गृह ग्राम मड़कड़ा ले जाकर गांव वालों को ललिता की मृत्यु हार्ट अटैक से होना बताकर उसकी अंमित संस्कार कर दिया गया। प्रार्थी संतोष कोर्राम निवासी कानागांव को घटना की जानकारी होने पर गांव के सरपंच अन्य लोगों को घटना से अवगत कराकर थाना बडेडोंगर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर थाना बडेडोगर में 26 अक्टूबर 2021 को अपराध क्रमांक 00/2021 धारा 302, 201, 120(ठ)34 भादंवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना थाना ईरागांव क्षेत्र का होने प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही थाना ईरागांव  द्वारा की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी भा.पु.से. के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं

अनुविभागीय अधिकारी केषकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के सभी आरोपियों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा विधि से संघर्षरत एक बालक को निरूध्द किया गया, जिन्हे वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त आज माननीय न्यायालय में पेष किया जायेगा। गिरफ्तार आरोपितों में नारायण नाग पिता सुकालूराम 33 वर्ष, रूपसिंह नाग पिता सुदराम 40 वर्ष, मंगतु पिता घस्सु नाग 45 वर्ष व रत्तुराम सलाम पिता सुदराम 52 वर्ष सभी निवासी ग्राम मड़कड़ा थाना बडेडोंगर, संतोष मरापी पिता स्व.लखनलाल 21 वर्ष साकिन कोनगुड किदरीपारा एवं एक अन्य नाबालिग बालक शामिल हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *