छत्तीसगढ़

स्तरहीन निर्माण कार्य कर जिला प्रशासन को बदनाम करने के लिए रचा जा रहा है साजिस, ठेकेदार व इंजीनियर नवनिर्मित भवन में जगह-जगह दरारें

कमीशन के चक्कर दे रहे स्तरहीन निर्माण कार्य को अंजाम

सबका कमीशन रेट हैं फिक्स

कोंडागांव। करोड़ों की लागत से ठेकेदार ने बनाया दरारों वाला
50 सीटर प्री मैट्रिक छात्रावास, दरारों को छुपाने के लिए दरारों के ऊपर ही कर दिया संगाई पुताई ताकि ना दिख सके दरारे।
यह आरोप कांग्रेस के ग्रामीण नेता ने लगाया है उनका कहना है कि सरकार को बदनाम करने के लिए सोची समझी रणनीति से ठेकेदार के द्वारा ऐसा 50 सीटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण किया गया ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ही ओर पूरा इल्जाम सरकार पर लग जाए।

कहा कि है यह छात्रावास

आपको बतादे की यह छात्रावास 50 सीटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास गोलावंड का है। ओर वर्तमान में ही यह बना कर तैयार हुआ है । निर्माण पूरा होने या फिर निर्माण के दौरान ही दीवारों में दरारे ही दरारे पड़ने लगी जिसको देख स्थानीय कांग्रेस के नेताओ ने ही ठेकेदार व अधिकारियों पर आरोप लगाया कि मिलीभगत से ही स्तरहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया हैं।।

कौन है जिसने आरोप लगया

ग्राम पंचायत गोलावंड का जनपद सदस्य, स्थाई शिक्षा समिति सदस्य शिव कोर्राम ने ठेकेदार व अधिकारियों पर आरोप लगया हैं कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार को बदनाम करने के लिए स्तरहीन निर्माण कार्य को ठेकेदार व अधिकारियों के द्वारा स्तरहीन निर्माण कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। शिव कोर्राम ने आगे कहा कि छात्रावास 50 सीटर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास गोलावंड का स्तरहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है। हम ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन स्तरहीन निर्माण कार्य पर संज्ञान लेते हुए जांच कराया जाए और ठेकेदार व अधिकारियों कार्यवाही की जाए, जांच नहीं होने की दिशा में हम ग्रामीण मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे साथ ही उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी

जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 50 सिफर प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास गोलावंड के निर्माण में अनियमितता का मामला ऑनलाइन शिलान्यास के कुछ ही दिनों में सामने आया। निर्माण के चंद महीनों बाद ही दीवाल में जगह-जगह दरारें आनी शुरू होने लगी। जबकि उक्त भवन का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने हाल में लगी लॉकडाउन के दौरान ही ऑनलाइन लोकार्पण किया था। क्षेत्र के जनपद सदस्य, स्थाई शिक्षा समिति सदस्य शिव कोर्राम ने कहां राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉकडउन के दौरान भवन का ऑनलाइन रूप से शुभारंभ किया था,आज इस भवन को ओपनिंग करने की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा, हमने जाकर देखें भवन में बहुत सारी कमियां नजर आ रही , हॉस्टल के सामने पोस्टर लगना था वह भी नहीं लगाया है साथी शिलान्यास पटल भी नहीं है लोकार्पण के कुछ ही दिनों बाद कमरे अंदर जगह-जगह वायरे उखड़ रही है वायरिंग पूरी तरह फेल है ,दीवार में जगह-जगह दरारें आ गई है , ठेकेदार और इंजीनियर है की लापरवाही की वजह से भवन पूरी तरह जर्जर हो चुकी है ।आगे काहा सरकार को बदनाम करने ठेकेदार व इंजीनियर इस तरह के कार्य कर रहे । मेरी कोंडागांव जिला प्रशासन से मांग है कि इंजीनियर व ठेकेदार के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम समस्त ग्रामवासी आंदोलन करेंगे को बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन का होगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *