जिला रोजगार कार्यालय में उमड़ रही बेरोजगारों की भीड़, दो से तीन सौ रुपये में बिचोलिया करा रहे पंजीयन, बिना पैसे वाले लगा रहे लम्बी कतार
कोंडागांव। एक ओर जहा राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासकीय सेवा में रिक्त पदों में भर्ती के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। शासकीय नियुक्तियों के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्कता होती है उन दस्तावेजों में रोजगार पंजीयन होना अति आवश्यक होता है जिससे यह साबित होगा कि अमुक बेरोजगार अमुक जिले का है। पर बेरोजगारों को रोजगार मिलने से पहले ही लूटना सुरु कर दिया जाता हैं ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिला से सामने आया है। जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन के नाम पर बेरोजगार युवाओं से दो सौ से तीन सौ रुपए लेकर पंजीयन किया जा रहा है। जो राज्य सरकार व जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या है। जहां एक ओर राज्य सरकार व जिला प्रशासन भष्ट्राचार करने वालों के खिलाफ हैं , वही जिला प्रशासन के अधीनस्थ कर्मचारी मैके का फायदा उठाते हुए बेरोजगारों के ही जेब से दो से तीन सौ रुपए ले कर भष्ट्राचार को बढ़ावा देने लगा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
कोडागांव जिले में शासकीय नियुक्तियों की रिक्तियां जारी होने की बाद जिला रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने युवाओं की भीड़ उमड़ रही, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण पंजीयन के लिए कार्यालय पहुंचने वाली बेरोजगारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय पंजीयन कराने लगभग 70 किलोमीटर दूर ग्राम भोंगापाल से पहुंचे मंगलदई नाग , संगिता नेताम, मनीष कुमार सोरी ,केशकाल राहुल सेठिया व अन्य ने बताया सुबह 10 बजे से पंजीयन कराने रोजगार कार्यालय में पहुंचे हैं ,शाम 5ः54 बज रहे अभी तक नहीं हुआ है, जबकि शाम 5 बजे से पंजीयन प्रमाण पत्र देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक नहीं मिला है। इसी तरह अन्य बेरोजगार युवक युक्तियां रोजगार कार्यालय में देर शाम तक भटकते नजर आए।रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की उमड़ती भीड़ के मद्देनजर कार्यालय परिसर में दलाल सक्रिय होने का दावा कुछ बेरोजगार कर रहे ,कार्यालय परिसर में उपस्थित प्रभु लाल पांडे ने मंगलवार को दावा किया कार्यालय में खुलेआम पैसों की लेनदेन चल रही, 200 रुपये की राशि लेकर उनका पंजीयन कर रहे। उक्त व्यक्ति ने कार्यालय में खुलेआम पैसे लेन देन का दावा किया।
पवन कुमार नेताम ,जिला रोजगार अधिकारी कोंडागांव के मुताबिक वर्ष 2021 तक जिले में 64 हजार बेरोजगारों का जीवित पंजीयन था, वर्तमान में 70 हजार लोगों का पंजीयन हो चुका है।प्रतिदिन 700 से 800 की संख्या में बेरोजगार पंजीयन कराने पहुंच रहे । बेरोजगारों को परेशानी ना हो इसे लेकर हमारे कर्मचारी तीन काउंटरो के माध्यम से सुबह 9:30 बजे से रात 9 बजे तक कार्य कर रहे हैं ।
वीडियो देखें—