छत्तीसगढ़

संवेदनशील इलाकों में पहुंच चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान

जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी खुद संवेदनशील ग्रामों में जाकर टीकाकरण हेतु कर रहे प्रोत्साहित

कोंडागांव। जिले को कोरोना के संकट से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना टीकाकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है। यद्यपि वर्तमान में जिले में कोरोना की नवीन प्रकरणों में कमी आ गई है परंतु जिला प्रशासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक टीकाकरण की पहुंच बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा फसल कटाई एवं त्योहारों के मौसम को देखते हुए लोगों के घरों में जाकर फसलों की कटाई के समय के बाद सायं काल में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कलेक्टर द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। जिसके तहत रविवार को सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग का दल जिले के कोण्डागांव विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे अति संवेदनशील ग्राम तुमड़ीवाल पहुंचा। जहां दल द्वारा सायं काल पहुंचकर घर-घर जाकर लोगों का टीकाकरण किया गया। कुछ लोगों कि घर पर ना मिलने पर टीकाकरण दल द्वारा खेतों में जाकर लोगों का टीकाकरण किया। इस दौरान आयुष नोडल डॉ सीबी वर्मा, डॉ महेश शांडिया, आरएचओ पिलाराम कोर्राम दल में शामिल रहे। वहीं सोमवार को फरसगांव विकासखंड के संवेदनशील ग्राम झाकरी सीएमएचओ के नेतृत्व मेंआयुष जिला नोडल डॉ सीबी वर्मा, बीपीएम चेतन चौहान स्टाफ नर्स एवं सुपरवाइजर का दल मोटरसाइकिल के माध्यम से सायं 5:00 बजे पहुंचा। जहां दल द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया जिस पर लोगों द्वारा टीकाकरण का विरोध करते हुए टीका लगाने से मना कर दिया गया परंतु सीएमएचओ तथा दल द्वारा समझाकर लोगों को प्रोत्साहित किए जाने पर लोगों द्वारा टीका लगवाया गया। झाकरी छोड़ने के पूर्व सायं 8:00 बजे तक 22 लोगों का टीकाकरण दल द्वारा किया गया। इस प्रकार संपूर्ण जिले में भी सायं काल में लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *