फेसबुक एकाउंट हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मांगा जा रहा पैसा मामला दर्ज हुआ थाना में
हैकरों के लिए नहीं कोई व्यक्ति आम व खास,कतरे हैं सबके पैसे साफ
कोंडागांव। टेक्नोलॉजी जितनी तेजी विकास कर लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रहा है उतना ही उसका गलत स्तेमाल भी हो रहा है। मोबाइल हर व्यक्ति के हाथों में हैं। आज हर व्यक्ति के सोशल मीडिया में कई एकाॅउन्ट बना कर उपयोग कर रहा है पर इन शोसल मीडिया पर बने एकाॅउन्ट को हैकरों द्वारा हैक कर के लोगों से पैसे ठगने का एक जरिया बना लिया गया। हैकरों के लिए नहीं कोई भी व्यक्ति आम व खास सबके करते पैसे साफ। ऐसा ही एक मामला कोंडागांव से सामने आया है। कोंडागांव का प्रतिष्ठित नागरिक/अधिकारी के फेसबुक एकाउंट हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रकम मांगे जा रहे होने का एक मामला पुलिस थाना कोण्डागांव में पहुंचा है। उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन देने वाले दिनेश डे ने सिटी कोतवाली में प्रस्तुत अपने आवेदन में लेख किया है कि वे नगर पंचायत फरसगांव में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं और किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके फेस बुक एकाॅउन्ट को हैक कर उनके मित्रों से रकम की मांग किया जा रहा है। उक्त मांग पर उनके एक मित्र द्वारा 6000 रुपए एकाॅन्ट में भेजा भी जा चुका है। उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे अन्य मित्रों से रकम की मांग की जा रही है। इसलिए वे चाहते हैं कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करे, ताकि हो रहे फ्राॅड से लोगों को बचाया जा सके। अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा क्या और कब तक कार्यवाही की जा पाती है ? आरोपी को पकड़ने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।