उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्यदान के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व, श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
कोंडागांव। सूर्यदेव की पूजन का त्यौहार छठ महापर्व सोमवार से प्रारम्भ हुआ यह त्यौहार चौथे दिन गुरुवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ । स्थानीय बंधा तालाब परिसर में सुबह तीन बजे से ही व्रतधारियों महिला एवं पुरूष एवं स्थानीय लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया ।
पीसीसी अध्यक्ष भी पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच
पीसीसी चीफ व विधायक मोहन मरकाम ने के द्वारा अलसुबह बंधा तालाब में पहुंचे ओर भोजपुरी समाज के लोगों को बधाई दी साथ ही छत्तीसगढ़ व देश के लिए विकास एवं समृद्धि के लिए छठी मैया से कामना की, इस दौरान पार्षद व नेता प्रतिपक्ष तरूण गोलछा, सकुर खान छठ मनाने वालों के बीच मौजूद रहे।
जगराता का आयोजित
इस अवसर पर भोजपुरी संगम समाज के द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित कर लोक कलाकारों के माध्यम से छठमाई के गीत को शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया । छठमाई के भजन के साथ प्रात: 4:00 बजे से बंधातालाब के जल में खड़े होकर सूर्यदेव के उदयमान होने तक प्रार्थना करते हुए सूर्योदय होने पर व्रतधारी महिला एवं पुरुष उदयीमान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर व्रत पुरा किए । व्रत पूरा होने पर महिलाएं आपस में एक दूसरे को नाक से लेकर पूरे मांगभर में लंबी सिंदूर भरते हुए पति के लंबी उम्र सदा सुहागन की मंगलकामना करती हैं।
इस बार थर्ड जेंडर भी आमंत्रित
इस वर्ष के आयोजन में एक विशेष बात यह रही कि छठ पर्व के दौरान विशेष मन्नत पूरा होने पर व्रतधारी परिवार के द्वारा रजनी एवं उनके किन्नर साथियों को आमंत्रित कर छठी माई के द्वारा दिए गए वरदान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साड़ी के आंचल पर किन्नरों के द्वारा नृत्य करवाया गया । विदित हो कि बच्चों के जन्म, छठी के अवसर पर एवं किसी विशेष मन्नत की प्राप्ति के लिए किन्नरों का नृत्य एवं उनका आर्शीवाद का विशेष महत्व होता है ।
व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं वितरण किया प्रसाद
छठी मैय्या पर्व के समापन अवसर पर भोजपुरी संगम समाज की ओर से समस्त व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं को मैया का प्रसाद के रूप में पूड़ी एवं हलवा का वितरण किया गया ।