छत्तीसगढ़

प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अतिथि शिक्षकों की भर्ती तत्काल करें-सांसद दीपक बैज

डीएमएफटी के शासी परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

नारायणपुर। बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में डीएमएफटी के शासी परिषद की बैठक हुई। बैठक में सांसद श्री बैज ने कहा कि हमें जिले में शिक्षा और स्वास्थ पर विशेष ध्यान देना है। इसके साथ ही युवाओं के खेलकूद आदि गतिविधियों में आगे लाने का प्रयास करना है। बैठक में नारायणपुर जिले के ऐसे प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जो 1 और 2 शिक्षकों के माध्यम से चल रहे हैं, उन विद्यालयों में शिक्षको की तत्काल भर्ती करने का निर्णय डीएमएफटी के शासी परिषद की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही खेल आयोजनों के लिए भी राशि के प्रावधान का निर्णय लिया गया। वहीं पुराने जर्जर स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम और छात्रावास भवनों के आवश्यक मरम्मत के भी निर्देश दिए गए। पूर्व में स्वीकृत सभी कार्यों में तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने कहा गया। इस बैठक में विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत ओरछा अध्यक्ष श्रीमती मालती नुरेटी, अबूझमाड़ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती कमली लेकाम, सहित पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल, वनमंडलाधिकारी शशिदानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण चंद्राकर, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वैभव क्षेत्रज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 तक 137 कार्य अपूर्ण थे, जिसमें से 76 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। शेष 61 कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं विगत बैठक में आडिट कराने का निर्णय लिया गया था, जिसे पूर्ण करा लिया गया है। वहीं विगत वर्ष की बैठक में अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना में से कुल 26 कार्यो हेतु 11 करोड़ 83 लाख 98 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से प्राप्त नवीन प्रस्तावों को भी कार्ययोजना में शामिल किया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *