DJ संचालकों व विवाह कार्यक्रम के आयोजक की प्रशासन ने ली बैठक
उच्च न्यायालय के नियमो के निर्देशो के तहत कार्यक्रमों ने संचालित करें अपने उपकरणों को
कोंडागांव। विवाह के आयोजनों के साथ ही सहर में डीजे साउंड सिस्टम का शोर बढ़ने लगा था देर रात तक विवाह आयोजनों में तेज गति से चल रहे ध्वनि यंत्रो पर अंकुश लगाने रविवार 21 नवम्बर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गौतम चंद पाटिल की अध्यक्षता में एवं एसडीओपी निमितेश सिंह की उपस्थिति में कोण्डागाँव के डीजे साउंड संस्थाओं एवं विवाह भवनों के मालिकों आयोजको के साथ बैठक कर शादी एवं अन्य समारोहों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार डीजे साउंड के अधिक आवाज के प्रयोग नहीं करने एवं निर्धारित समय अवधि रात्रि 10:00 बजे तक ही उपयोग करने की सख्त हिदायत दी गई एवं दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई ज्ञात हो कि अक्सर संस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों में देर रात तक तेज आवाज से संगीत बजाने की शिकायतें लगातार आ रही थी।