नक्सल पीड़ित 61 परिवारों हेतु कोंडागांव में बनाये जायेंगे आवास
नक्सल पीड़ित परिवारों हेतु लगाया गया राहत शिविर
कोंडागांव। सोमवार को जिला कार्यालय परिसर में स्थित नीट एवं आईआईटी प्रशिक्षण संस्थान में नक्सल हिंसा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए नक्सल पुनर्वास नीति अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 18 नवम्बर को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास हेतु आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार परिवारों के मांग पर जिला मुख्यालय में 61 आवेदनों के अनुसार नवीन आवासों के निर्माण का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार द्वारा शिविर में सभी आवेदनों की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए आयुष्मान कार्डए आधारकार्डए वाहन पास निर्माण तथा अन्य आवश्यक कार्यों को त्वरित रूप से संपादित किया गया।
इस शिविर में पीड़ित परिवारों हेतु 20 नवीन आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया। वहीं 06 राशन कार्ड निर्माण प्रकरणों में से 04 के लिए स्थल पर ही नवीन कार्ड निर्माण के साथ 02 प्रकरणों में अभिलेखों के अभाव में दो दिनों के भीतर निर्माण हेतु दिया गया साथ ही परिवहन विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों हेतु बस पास का निर्माण किया गया। शिविर में 02 व्यक्तियों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश एवं 03 व्यक्तियों द्वारा कौशल विकास विभाग को स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसपर विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। शिविर में 05 हितग्राहियों हेतु आधारकार्ड में संशोधन स्थल पर ही किया गया। वहीं स्टेट बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा 11 नवीन जनधन खाते खोले गये एवं पीड़ितों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 व्यक्तियों के द्वारा श्रमिक पंजीयन निर्माण हेतु भी आवेदन दिया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विरेन्द्र श्याम द्वारा जाति प्रमाण पत्रए निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के साथ अन्य सभी आवश्यक कार्यों हेतु लगने वाले प्रमाण पत्रों के निर्माण की प्रक्रिया एवं उनके निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि 18 नवम्बर को आयोजित नक्सल पीड़ित परिवारों के पुनर्वास समिति की बैठक में पीड़ितों द्वारा आजीविकाए निवासए दस्तावेज निर्माणए मुआवजे की मांग की गई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर द्वारा पुनर्वास हेतु विशेष शिविर का आयोजन कर उनकी सभी समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया था। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा देनेए युवाओं को आजीविका प्रदान करने हेतु गारमेंट फैक्ट्रीए उड़ानए स्व.सहायता समूहों से जोड़कर रोजगार देनेए पीएम आवास के तहत् आवास निर्माण तथा नक्सली हिंसा में मारे गये लोगों के लंबित मुआवजों को जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये थे। जिसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस शिविर में सहायक आयुक्त संकल्प साहूए बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनीए आजीविका मिशन से पुनेश्वर वर्माए क्षेत्र संयोजक देवेन्द्र बघेलए जिला समन्वयक नारायण देवनाथए श्रम निरीक्षक आरजी सुधाकरए स्टेट बैंक की ओर से बैंक प्रबंधक सूर्यप्रकाश साहूए आयुष्मान समन्वयक राधेश्याम सहित नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शिविर में सहायक आयुक्त संकल्प साहू, बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, आजीविका मिशन से पुनेश्वर वर्मा, क्षेत्र संयोजक देवेन्द्र बघेल, जिला समन्वयक नारायण देवनाथ, श्रम निरीक्षक आरजी सुधाकर, स्टेट बैंक की ओर से बैंक प्रबंधक सूर्यप्रकाश साहू, आयुष्मान समन्वयक राधेश्याम सहित नक्सल पीड़ित परिवारों के सदस्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।