राम वन गमन परिपथ पर्यटन रथ एवं बाईक रैली का जिले में हुआ भव्य स्वागत
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 14 दिसम्बर को पर्यटन रथ एवं बाईक रैली के सुकमा, बस्तर जिले से चलते हुए कोण्डागांव जिले के ग्राम घोड़ागांव में पहुंची, इस रैली का भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। बाईक रैली के जिले के सीमा में प्रवेश करने पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, वनमंडलाधिकारी कोण्डागांव उत्तम गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं कलश धारण करके राम धुन के बीच रामरथ की अगवानी की साथ ही आयोजन स्थल पर रामायण पाठ एवं भजन गुंजते रहे। ज्ञात हो कि राम वन गमन परिपथ के तहत् उक्त बाईक रैली जिला अंतर्गत जटायूशिला के लिए प्रस्थान करेगी तत्पश्चात् जटायूशिला पर्यटन स्थल से बाईक रैली बोरगांव होते हुए गढ़धनोरा पहुंचेगी और बाईक रैली का रात्रि विश्राम केशकाल में होगा। इस क्रम में दिनांक 16 दिसम्बर को उक्त बाईक रैली केशकाल से रवाना होकर एनएच-30 कोमलपुर के पास जिला कांकेर सीमा में प्रातः 8.00 बजे तक पहुंच जायेगी। उल्लेखनीय है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत् पर्यटन रथ यात्रा और बाईक रैली के प्रति ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।