छत्तीसगढ़

उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी को अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस पर मिलेगा सम्मान

खल्लारी की प्राईमरी हेल्थ केयर टीम 12 दिसम्बर को दिल्ली में कार्यशाला में होगी शामिल

कोंडागांव। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 12 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य से प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा कोण्डागांव के बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी की प्राईमरी हेल्थ केयर टीम को नामांकित किया गया है। यह टीम अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर 12 दिसम्बर को आयोजित कार्यशाला में भी हिस्सा लेंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों से आये प्राईमरी हेल्थ केयर टीमों द्वारा नवाचारों, बलदती तकनीकों एवं नये चुनौतियों के संबंध में चर्चा की जायेगी। जहां विशेषज्ञों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इसके लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ, एएनएम एवं आशाकर्मी दिल्ली स्थित कार्यशाला में डीपीएम सोनल धु्रव के नेतृत्व में जायेंगे। इस उपलब्धि पर सीएमएचओ डॉ0 टीआर कुंवर ने खल्लारी हेल्थ एंड वेलनेस की टीम को बधाई दी है। यह टीम 10 दिसम्बर को दिल्ली हेतु रवाना होगी। जहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष 12 दिसम्बर को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *