अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर एनसीसी मैदान में हुआ विविध आयोजन
कोंडागांव। दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों एवं दिव्यांग युवाओं के द्वारा खेल-कूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इन आयोजनो में लगभग 150 विद्यार्थी, 20 वर्ष से ऊपर 70 दिव्यांग प्रतिभागी शामिल हुए थे। उक्त विद्यार्थियों में लगभग 80 दिव्यागों को प्रथम/द्वितीय ईनाम, सभी सम्मिलित प्रतिभागी को उपहार प्रदान किया गया और 20 वर्ष के ऊपर 17 दिव्यांगों में से 05 को ट्रायसायकल, 01 बैटरी चलित ट्रायसायकल, 05 को व्हीलचेयर, 06 को श्रवण यंत्र तथा 02 दिव्यांगो को बैसाखी दिये गये। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, तरूण गोलछा, गीतेश गांधी, समाज कल्याण विभाग से उप संचालक श्रीमती ललिता लकड़ा शिक्षा विभाग से राजेश मिश्रा, महेन्द्र पाण्डे, एस.आर.मरावी, निर्मल शार्दूल एवं एम.पी. शुक्ला, मेघनाथ मरकाम और प्रभारी कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही जिले के सभी 5 ब्लॉक के स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्रों के दिव्यांगों को आमंत्रित किया था और उन सबके लिए खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए जिसमे मानसिक मंदता, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अस्थिबाधित बच्चों ने भाग लिया और उनके लिए रंगोली व चित्र कला प्रतियोगितायें भी रखी गई थी और विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ प्रमाणपत्र भी दिया गया।