छत्तीसगढ़राजनीति

भेलवापदर वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं से छीन लिया वोट देने का अधिकार,भाजपा हुआ लामबंद

कोंडागांव। कोंडागांव नगर पालिका निगम के चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है । भेलवा पदर वार्ड- 12 में रहने वाले करीब सवा सौ लोगों के नाम को 2021 की निर्वाचक नामावली से काटा गया है । इस तरह से वोट देने के अधिकार से वंचित यह लोग शायद अपने वार्ड का पार्षद इस चुनाव में नहीं चुन पाएंगे । भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की हैं । भाजपा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है । जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि 2018 के विधानसभा में वे सारे नाम सूची में सम्मिलित है, इसी प्रकार 2019 के पार्षद चुनाव में भी वे नाम सम्मिलित थे, परंतु 2021 के उप चुनाव में उनके नाम को काट दिया गया है । काटे गए नामो का उल्लेख विलोपन सूची में भी नही है , फिर आखिर किस कारण से इन नामों को नई मतदाता सूची से विलोपित किया गया है यह समझ से परे है । अनुभाग क्रमांक 1 से 19 नाम, अनुभाग क्रमांक 2 से 3 नाम,अनुभाग क्रमांक 4 से 34 नाम इसी प्रकार लगभग हर पन्ने में गड़बड़ी पाई गई है । भाजपा मतदाताओं से छीने उनके मताधिकार वापस दिलाने के लिए प्रयासरत है । वही नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि एक तरफ बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में एक घर में 240 मतदाता मिलते है तो वही दूसरी ओर यहा कोंडागांव में नाम काटे जा रहे है । इस दौरान हेमकुवर पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, सोनामणि पोयाम, रौनक दीवान, कुलवंत चहल, बंटी नाग, तिमिर प्रकाश, दिलावर कापड़िया, दिनेश राव व अन्य मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *