छत्तीसगढ़राजनीति

भेलवा पदर वार्ड में 88.65 प्रतिशत हुआ मतदान, पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा

कोंडागांव। नगरी निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका क्षेत्र कोंडागांव अंतर्गत आने वाले भेलवापदर वार्ड में सोमवार को उपचनाव हुआ।जिसमें वार्ड पार्षद के लिए कांग्रेस से मनराखन सोरी, भाजपा की बसंती ठाकुर व आम आदमी पार्टी के करण श्रीवास्तव प्रत्याशी रहे।दिनांक 23 दिसंबर को मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक भेलवापदर वार्ड के दो मतदान केंद्रों में पुरुष 502 महिला 573 सहित कुल 1075 मतदाता थे। जिनमें से सोमवार को हुए मतदान में शाम 3 बजे तक पुरुष 338 महिला 395 सहित 733 लोगों ने मतदान किया । दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत पुरुष 67.33 महिला 68.94 कुल 68.19 रहा।

भेलवा पदर वार्ड के दो मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। जैसे जैसे सूरज चढ़ने लगा वैसे वैसे मतदान में भी तेजी आने लगी।महिलाओं सहित कामकाजी लोगों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गयीं। शाम 5 बजे तक कुल 88.65 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे पुरुष 445 व महिला 508 ने अपना मत का उपयोग किया।

मतदान केंद्र के अंदर व बाहर कड़ी चौकसी रही, वहीं मतदान केंद्र से बाहर मुख्य गेट पर जहां से मतदाता मतदान के लिए प्रवेश कर रहे थे,भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मुख्य दरवाजे के दोनों ओर खड़े होकर मतदाताओं का अभिवादन करते दिखे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम चंद पाटिल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *