कोंडागांव, पत्रिका लुक ।
चिलपुटी निवासी पीड़िता 29 दिसंबर को कोंडागाव एक्सिस बैंक में पैसा निकालने गांव के सोनसाय नामक व्यक्ति के साथ गयी थी,बैंक से ₹50 हजार रुपये राशि निकालने के बाद पर्स में रख कर जैसे ही अपने पर्स को सामने खड़ी गाड़ी के सीट उपर रखी,पलक झपकते ही अज्ञात चोरो ने 50 हजार रूपये , मोबईल फोन सहित पर्स गायब किया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ीता कुमारी राधिका कोर्राम ,उम्र 29 वर्ष, निवासी चिलपुटी ने उसी दिन थाना कोंडागांव में दर्ज कराई ।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भा.पु.से. ने उठाई गिरी की घटना संज्ञान में आते ही अधीनस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह परिहार को घटना के तमाम पहलुओं पर ध्यान देते हुए अभिलंब कार्यवाही को आदेशित किया।जिस पर कोंडागांव पुलिस ने आरोपित डी रायडू उर्फ राजेश दास उम्र 25 वर्ष , निवासी मराठी साई भंजनगर, थाना भंजनर, जिला गंजाम, ओडिशा से गिरफ्तार कर थाना कोंडागांव लाकर सोमवार को माननीय न्यायालय कोंडागांव के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से उठाईगिरी की रकम 25 हजार रूपये एवं मोबाईल सहित घटना के समय सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे आरोपित के पहने हुए टोपी, एवं जूते भी पुलिस ने बरामद किया है।
आरोपित तक कैसे पहुंची पुलिस,
कोंडागांव पुलिस ने जिले से ओडिसा तक एक एक चौक चाराहो में लगे लगभग 300 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। पुलिस को मुख्य घटना स्थल एक्सिस बैंक कोंडागांव से लेकर 500 किलोमीटर दूर ओडिसा के आखरी छोर गंजाम तक आरोपियो के फुटेज एवं महत्वपूर्ण सुराग मिलने पर आरोपियो की गिरफतारी हेतु थाना कोंडागांव छत्तीसगढ़ से पुलिस टीम रवाना किया गया था। उड़ीसा के गंजाम शहर में छत्तीसगढ़ पुलिस पहुचने की सूचना आरोपियो को मिलने पर पुलिस से छिपते रहे लेकिन पुलिस टीम 3 दिनो तक ओडिसा में रूकी रही और आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक नरेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक हेमु साहू, आरक्षक रविन्द्र पांडे सामिल रहे।