सीपीआई नेता तिलक पांडे ने कहा जब पुलिस ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता का क्या होगा ?
कोंडागांव पत्रिका लुक।
वार्षिक मेले के चलते नगर में देर रात तक चहल पहल रहती है। उसी दौरन बुधवार देर रात कुछ व्यक्तिय अचानक एक आरक्षक पर चाकू से हमला करने लगे, जिससे आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ,घटना की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे घायल आरक्षक को अन्य जवानों ने तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक एनसीसी ग्राउंड पर चल रहे नाचा कार्यक्रम के दौरान बुधवार रात लगभग 12:30 बजे एनसीसी ग्राउंड से लगभग 10 मीटर की दूरी पर चिल्लाने की आवाज सुनकर ड्यूटी रत अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा आरक्षक फूलसिंह कोराम पर तीन लड़के चाकू से प्राणघातक हमला कर रहे।और घटना की वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। आरक्षक के पेट व कंधा में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया।वहीं चाकूबाजी की घटना में सामिल आरोपित दीपक कुमार वैध उम्र 27 वर्ष निवासी अस्पताल वार्ड, शिवा सील उम्र 18 वर्ष निवासी तहसील पारा पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे, गुलशन बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी भेलवा पदर को पुलिस ने गिरफ्तार कार्यालय के आदेश पर जेल भेजा।
सीपीआई राज्य परिषद सदस्य तिलक पांडे ने कहा कि भगवान भरोसे मेला व नगर की सुरक्षा व्यवस्था
नगर वासियों के मुताबिक वार्षिक मेले के दौरान नगर के व्यस्त इलाके में पुलिस आरक्षक पर चाकूबाजी की घटना से सुरक्षा पर सवाल उठ रही है । नगर के व्यस्त इलाके में सुरक्षा जवान पर चाकूबाजी की घटना से लोगो में असुरक्षा का माहौल भी है, तिलक पांडे का कहना है नगर में पुलिस के जवान ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है।