आंदोलनरत किसान की मौत पर कहा कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर तिलक पांडे व बालसिंह बघेल
कोंडागांव, पत्रिका लुक।
सीपीआई राज्य कार्यकारणी सदस्य तिलक पांडे व जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि किसानों की हितैषी कहने वाली कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क हैं।
।
क्या कहते हैं सीपीआई नेता तिलक पांडे
तिलक पांडे ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों में भेदभाव रवैया अपनाया जा रहा है वे कहते हैं कि रायपुर में 27 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर 68 दिनों से नया रायपुर विकास प्राधिकरण के पास प्रदर्शन कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार इन्ही किसानों के बदौलत सत्ता में आई और सत्ता में आने के बाद उन्ही किसानों को भूल गई है। 68 दिनों से किसान लगातार आन्दोलनरत हैं पर कांग्रेस की सरकार के मंत्री इनकी मांगो पूरा नहीं कर पाए । किसान अपनी मांगो को पूरा नहीं होते देख हजारों की संख्या में किसान मंत्रालय का घेराव करने पैदल मार्च पर निकल पड़े और इसी दौरान एक 66 वर्षीय किसान की मौत हो गई ।
तिलक पांडे आगे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में एक किसान की मौत के बाद भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार के द्वारा मौत पर आर्थिक राशि 4 लाख देने की घोषणा की है। राज्य में किसान की मौत पर 4 लाख ओर उत्तर प्रदेश की किसान की मौत पर 50 लाख ये कैसा दोहरा चरित्र अपना रही कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार। तिलक पांडे ने कोंडागांव जिला में हुई एक किसान की मौत का भी मामला उठाते हुए कहा कि किसान अपने उपज को नही बेच पाने के कारण आत्महत्या कर ली थी और आज तक ना तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ना तो कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ना तो उस क्षेत्र के विधायक ने मृतक किसान के परिवार का सुध लिया। मृतक किसान के परिवार को आर्थिक परिवार सहायता राशि 20 हजार रुपये दिया गया।
बालसिंग बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल भी करते हैं किसान किसान में भेदभाव
जिला पंचायत सदस्य कोंडागांव बालसिंह बघेल ने आरोप लगाया की ये कैसी हितैसी हैं किसानों की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार 68 दिनों से आन्दोलनरत किसानों की मौत हो जाती है और राज्य की कांग्रेस सरकार अपने विकास कार्यो को।लेकर गुणगान करते रहती हैं। भूपेश बघेल कहते हैं किसान की मौत की जांच की जाएगी 68 दिनों से किसान जब अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं तब तो वे ना ही उनके मंत्रिमंडल के एक भी मंत्री ने किसानों की मांग को जायज नही ठहराया। जब आंदोलनरत एक किसान की मौत हो जाती है तब संवेदना प्रकट करते हुए किसान की मौत आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रुपये देने के साथ ही किसान की मौत की जांच कराने की बात कहते हैं । छत्तीसगढ़ के किसान की मौत पर 4 लाख ओर उत्तर प्रदेश के किसानों को 40 से 50 लाख रुपये देना यह है कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार का दोहरा चरित्र हैं।
पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9340389154, 9165961853, W- 9406183725
ईमेल-patrikalook@gmail.com