खुले में चल रहा खुड़खुड़ी जुआ, लुटे जा रहे आदिवासी नहीं पड़ रही पुलिस की नजर
कोंडागांव पत्रिका लुक।
कोंडागांव जिला एक ओर जहां पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अपराधों को रोकने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। तो वही कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मर्दापाल में खुले में चल रहा खुदखुड़ी का जुआ।
कोंडागांव जिला मुख्यालय से 30 किलामीटर दूर बसा ग्राम पंचायत मर्दापाल में इन दिनों साप्ताहिक बाजार में खुडखुली जुआ खिलाया जा रहा है। खुडखुड़ी खिलाने वाले को ना तो पुलिस का भय भी नहीं है वे खुले आम जुआ खिलवा रहे हैं और आदिवासियों ग्रामीणों को मूर्ख बना कर उनके पैसे बर्बाद कर किया जा रहा।
सूत्र बताते हैं कि मर्दापाल थाना क्षेत्र से 300 मीटर दूर खुलेआम जुआ खुडखुड़ी कहा खेल हो रहा है पर इस पर आज तक पुलिस की नजर नही पड़ी ना ही कई कार्यवाही हुई है। कुछ जागरूक ग्रामीणो को शन्देह हैं कि कही पुलिस की मिली भगत से जुआ खुडखुड़ी तो नही खिलवाया जा रहा तभी तो कार्यवाही नहीं कि जा रही।
आपको बतादे की ग्राम पंचायत मर्दापाल सरपंच के द्वारा एक पत्र (पंचनामा) जारी कर कहा गया है कि शनिवार को होने वाले साप्ताहिक बाजार में खुडखुड़ी जुआ खिलाने वाले कई लोग आ जाते हैं जिसकी आ जिससे अशांति फैलाने का डर है अगर किसी प्रकार की कोई अशांति बाजार परिसर में होती हैं तो इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की नहीं होगी ।
ग्रामीण ने दी मीडिया को जानकारी व वीडियो व फोटो
ग्रामीण सूत्र ने जुआ खुडखुड़ी का वीडियो व फोटो दिया है और कहा कि आप इस को समाचार में प्रकाशित करें ताकि जुआ खुडखुड़ी का खेल बन्द हो सके। इस पूरे मामले पर जब मर्दापाल थाना प्रभारी से फोन पर चर्चा कर जानकारी मांगी गई तो मर्दापाल थाना प्रभारी ने कहा कि मुझे जानकारी नही है मैं कार्यवाही करता हूं।