CPI बस्तर संभागीय कमेटी की बैठक सम्पन्न, 28-29 मार्च के मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन का करेगी समर्थन
कोंडागांव पत्रिका लुक।
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बस्तर संभागीय कमेटी की बैठक सम्पन्न होने और उक्त बैठक में 28-29 मार्च को मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किए जाने सहित कई अहम फैसले लिए गए होने के सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्डे ने बताया कि सीपीआई बस्तर संभागीय कमेटी की बैठक 26 मार्च 2022 को एस.के.एम.एस. भवन बचेली में का.राजेश संधु की अध्यक्षता में का.मनीश कुंजाम संभागीय संयोजक द्वारा ली गई। सीपीआई बस्तर संभागीय कमेटी की सम्पन्न हुई बैठक में लिए गए फैसले अनुसार 28 व 29 मार्च 2022 को मजदूर यूनियनों के द्वारा पूरे देश भर में किए जा रहे देशव्यापी आंदोलन में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होंगे और 29 मार्च 2022 को जिला मुख्यालय सुकमा सहित सभी जिला मुख्यालयों में मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जायेगा। 15 अप्रैल 2022 तक पार्टी सदस्यता नवीनीकरण पूर्ण कर ली जाएगी। ऐसे ही 20 अप्रेल 2022 को बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इसके अतिरिक्त संभागीय संयोजक का.मनीष कुंजाम के द्वारा वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों पर संभागीय कमेटी साथियों को अवगत कराने के साथ ही अपने-अपने जिलों में स्थानीय जनहित की समस्याओं के समाधान हेतु समस्याग्रस्त आमजनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर निरंतर संघर्श करते रहने की अपील की गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे का.राजेश संधु ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बस्तर संभागीय कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले को पार्टी के अन्य साथियों को अवगत कराकर अमल में लाने की अपील करने के साथ ही मजदूर यूनियनों के देषव्यापी आंदोलन को समर्थन देते हुए आंदोलन में उतरने का आग्रह किया। उक्त बैठक में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा सचिव का.रामा सोडी, का.शंकरलाल, का.मगलू वारसा, का.लक्ष्मीनाथ, का.कमलेश झाडी, का.बहिलोचन श्रीवास्तव, का.मंगल कश्यप, का.भीमसेन मंडावी, का.आराधना मरकाम, का.के.साजी, का.शैलेश शुक्ला , का.दिनेश मरकाम, का.बिरज नाग, का.चमन कुंजाम आदि सहित अन्य कामरेड्स उपस्थित रहे।