आरोपी मोहन कोर्राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल
कोंडागांव पत्रिका लुक ।
जिला पुलिस से जारी प्रे विज्ञप्ति के अनुसार– धनोरा थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक लड़की को जाने की सूचना धनोरा थाना में प्राथिर्या ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पार्थिया ने बताया कि 13 मार्च 2022 को महुआ बिनने खेत गई थी, उसकी नाबालिक बेटी घर में अकेली थी। जब दोपहर महुआ बिनने के बाद वापस घर पहुंची तब देखी कि उसकी बेटी घर पर नहीं थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया कि, प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 19 मार्च 2022 को थाना धनोरा में गुम इंसान की रिपोर्ट कायम कर जांच विवेचना व कायर्वाही में लिया गया था।
मुखबिर की सूचना मिली कि गुम बालिका नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश में होनो की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं एडिशनल एसपी कोंडागांव राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन मे तत्काल थाना धनोरा से टीम गठित कर पता तलाश हेतु मध्यप्रदेश टीम रवाना किया गया था।
जो एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा पुलिस द्वारा त्वरित कायर्वाही करते हुये पता तलाशी के दौरान अपहृत बालिका को ग्राम करेली, जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश से आरोपी मोहन कोरार्म सहित बरामद किया गया।
आरोपी द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर ले जाना व दुष्कर्म
करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366,376 (2)(ढ) ताहि0, 6 पाॅक्सो एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपी मोहन कोरार्म को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी, निरीक्षक संजय सिंदे, सहायक उपनिरीक्षक रामदयाल पटेल, आरक्षक भरत नेताम महिला आरक्षक अमरिका नाग का कार्य सराहनीय रहा।