छत्तीसगढ़

मजदूर यूनियनों का देशव्यापी आंदोलन का दिखा असर, पोस्ट ऑफिस बैंक रहे बंद CPI ने दिया समर्थन

कोंडागांव पत्रिका लुक।

मजदूर यूनियनों द्वारा देशव्यापी आंदोलन के आव्हान किए जाने का असर कोण्डागांव जिले में भी नजर आया, यहां पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि में कामकाज बंद कर कर्मचारी धरने पर बैठे तथा सीपीआई कोण्डागांव के कम्युनिश्ट मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते नजर आए। जहां एक ओर ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपालों, ग्रुप-सी, पोस्टमैन, एमटीएस, मेल ओवरसियर के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण मांगों, जीडीएस की लंबित मांगों एवं केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं आर्थिक नीतियों के खिलाफ 28 एवं 29 मार्च को पूरे देशभर में दो दिन का हड़ताल किए जाने के सम्बन्ध में पूर्व सूचना जारी कर 28 मार्च को कामकाज बंद रखकर डाक घर कोंडागांव में सतेन्द्र साव, रामचरण साहू पोस्ट मास्टर, सिरेनद देवांगन, अनिल दीवान, नईम खान, बालमुकुंद बनजारे, सूर्यप्रसाद दीवान, देवेंद्र सिंह ठाकुर, शंकरलाल दीवान, डिकेश मिर्जा, रामलाल पटेल, विशम्बर बघेल, चेलीक राम, कावल सिह, चेतमन, संदीप राव, देवचन्द्र शिवानी, नम्रता, सविता, धरना प्रदर्षन किया गया। वहीं बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल करते दिखे।
वहीं भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बस्तर संभागीय कमेटी की बैठक में 28-29 मार्च को मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन किए जाने के अहम फैसले पर अमल करते हुए कोण्डागांव सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्डे, षैलेष षुक्ला एवं बिरज नाग आदि ने 28 व 29 मार्च 2022 को मजदूर यूनियनों के द्वारा पूरे देश भर में किए जा रहे देषव्यापी आंदोलन के दौरान कोण्डागांव में डाक कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में शामिल होकर मजदूर यूनियनों के देषव्यापी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। ऐसे ही 29 मार्च को भी देशव्यापी आंदोलन के तहत किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर सीपीआई भी ज्ञापन सौंपगा।

पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *