छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में रनर अप रहे विवेक शुक्ला, गृह ग्राम पहुंचने पर का हुआ स्वागत
कोंडागांव पत्रिका लुक।
रायपुर में 30 मार्च को आयोजित छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में रनर अप का खिताब लेकर जिला मुख्यालय कोण्डागांव के समीप बसे अपने गृह ग्राम चिखलपुटी में 31 मार्च की रात में वापस लौटाने पर विवेक शुक्ला का उनके रिस्तदारों, ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य ग्रामीणजनों के द्वारा स्वागत किया गया। जिले के लिए गौरव का विषय बने विवेक शुक्ला ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में रनर अप का खिताब पाने में सफल रहने पर बहुत खुश हैं। छत्तीसगढ़ फैशन एफिनिटी में रनर अप का खिताब मिलने पर उनका आत्मविष्वास बढ़ा है, चूंकि उनकी रुचि शुरु से ही मॉडलिंग के फिल्ड में रही है और उनका सपना मॉडलिंग के फिल्ड में अपनी पहचान बनाना है और उनके हिसाब से मिस्टर छत्तीसगढ़ के लिए उनका चयन होना और वहां रनरअप का खिताब हासिल करना किसी सपने से कम नहीं है।
उन्हें रनरअप का खिताब मिलने पर उनके परिजनों में काफी खुशी है कि उनका चयन मिस्टर छत्तीसगढ के लिए हुआ और भले ही वहां रनरअप का खिताब मिला, यह भी एक बड़ी उपलब्धि है कि गांव में पले-बढ़े होने के बावजूद राजधानी रायपुर में आयोजित बड़े आयोजन में पूरे आत्मविष्वास के साथ बेहतरीन प्रदर्षन कर अपने आपको अन्य प्रतिभागियों से बेहतर साबित कर रनरअप का खिताब हासिल किया। उक्त कम्पीटिशन अनिता खंडेलवाल व ईशान की देखरेख में किया गया। विवेक शुक्ला ने भविश्य में भी देष स्तर पर होने वाले माॅडलिंग प्रतियोगिता में कोण्डागांव जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करने का प्रयास करने की बात कही है।
खबर श्रोत्र- शुक्ला जी
पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com