छत्तीसगढ़

56 वर्ष से बस्तर मांग रहा है रेल,आवेदनों से भरा अलमारी रेल की मांग से पर नहीं पहुंची रेल


रेल की मांग को लेकर 3 अप्रेल से अंतागढ़ से जगदलपुर तक पदयात्रा, जगज-जगह मिला रेल पदयात्रियों को समर्थन

कोंडागांव पत्रिका लुक ।
अंतागढ़ से शुरू हुए बस्तर रेल आंदोलनकारियों की पदयात्रा शुक्रवार को कोंडागांव पहुंची। कोंडागांव आगमन पर पद यात्रियों का स्वागत किया
गया, त्पश्चात गांधी चौक कोंडागांव में जनसभा आयोजित हुई।पद यात्रियों ने सभा को संबोधित करते कहां अंतागढ़ से जगदलपुर तक रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर पद्य श्री धर्मपाल सैनी की अगुवाई में यह पदयात्रा निकाली गई है। जिसे तमाम बस्तर वासियों का साथ मिल रहा। रेल आंदोलन के पदयात्री संपत झा,बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा ,किशोर पारख पूर्व चेम्बर अध्यक्ष आदि संबोधित करते कहा 2022 तक दल्ली राजहरा से जगदलपुर तक रेल लाइन चालू करने रेल राज्य मत्री ने जगदलपुर में उद्घाटन भी किया था, लेकिन बस्तर वासियों की लगभग 56 वर्ष पुरानी मांग आज तक पूरी नहीं हो रही , 2022 तक महज अंतागढ़ तक रेल लाइन की प्रक्रिया पूर्ण हो रही,यह देखकर लगता है बस्तर के प्रति सरकारो की मंशा साफ नही है, सरकार बस्तर का विकास तो चाहती है

लेकिन बस्तरिया का विकास नहीं चाहती । सरकार ने महत अंतागढ़ तक रेल लाइन बिछाया, जवानों की कंपनियों को बिठाया,क्योंकि वहां से सरकार को लोहा ले जाना है ,वहां तक पर्यावरण की कोई समस्या नही आई, केंद्र और राज्य की सरकारें बस्तर वासियों को महज उलझाने का काम कर रही , हम आपके माध्यम से पूछना चाहते हैं रावघाट से जगदलपुर रेल लाइन निर्माण में तमाम अवरोध क्यों आती है ,जहां खदानें हैं वहां तक मालगाड़ी आसानी से चलती है । यह सब सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से किराया भाड़ा बढ़ रहा ,ईन सारी परिस्थितियों के साथ के साथ यहां के लोग जी रहे।

बस्तर में पर्यटन ,रोजगार और शिक्षा का समुचित विकास चाहिए तो रेल लाइन का होना आवश्यक है ।इसी मुद्दे को लेकर यह पदयात्रा अंतागढ़ से दिनांक 3 अप्रैल को निकली है जो 12 अप्रैल को जगदलपुर में समाप्त होगी ,आंदोलन को बस्तर की आम जनता व्यापारियो राजनीतिक दलों के लोग भी राजनीति को दरकिनार कर आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।सरकार को महज 2 साल का समय है सरकार चाहे तो जगदलपुर तक रेल लाइन बिछा सकती है।यह एक सामाजिक जन आंदोलन है ।वही जनसभा को कोंडागांव सर्व समाज अध्यक्ष धंसराज टंडन ,गोंडवाना समाज जिलाध्यक्ष मनहेर कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक सी आर कोर्राम आदि ने को संबोधित करते बस्तर में रेल की मांग को अनिवार्य कहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *